menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attacked: चाकू से हमले से ठीक पहले सैफ अली खान के साथ हुआ कुछ ऐसा...पुलिस के खुलासे ने उड़ाए होश

सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर से फैंस हैरान रह गए हैं. रात करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुसा और नौकरानी से बहस करने लगा, जब सैफ ने इस विवाद को शांत कराने की कोशिश की, तो उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan Attacked
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर से फैंस हैरान रह गए हैं. गुरुवार की रात उनके मुंबई घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसपैठ कर सैफ पर चाकू से हमला किया. घटना के बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया.

घुसपैठिए ने सबसे पहले नौकरानी से बहस शुरू की. जब सैफ ने इस विवाद को शांत कराने की कोशिश की, तो वह शख्स आक्रामक हो गया और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस ने दी हमले से पहले की जानकारी

मुंबई पुलिस के डीसीपी ने घटना पर कहा, 'एक अज्ञात व्यक्ति एक्टर सैफ अली खान के घर में घुस आया. उसने पहले नौकरानी से बहस की और बाद में सैफ अली खान पर हमला कर दिया. इस हमले में सैफ घायल हो गए और उनका इलाज जारी है. मामले की जांच चल रही है.'

लीलावती अस्पताल के अनुसार, हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई हैं. उनकी गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर लंबा कट है. इसके अलावा उनके बाएं हाथ पर भी गहरे घाव हैं. सबसे गंभीर चोट उनकी पीठ में है, जहां कोई नुकीली वस्तु गहराई तक घुसी हुई है. सर्जरी के दौरान डॉक्टर यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान न हुआ हो.

फैंस से धैर्य रखने की अपील

सैफ की टीम ने बयान जारी कर फैंस और मीडिया से धैर्य रखने की अपील की है. टीम ने कहा, 'सैफ का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनकी सर्जरी कर रही है. यह एक पुलिस मामला है, इसलिए स्थिति स्पष्ट होने पर अपडेट दिया जाएगा.'

यह घटना बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है. घुसपैठिया सैफ के घर में कैसे घुसा, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, घुसपैठिए ने संभवतः पाइपलाइन के जरिए घर में एंट्री की. हमले के वक्त सैफ का पूरा परिवार, जिसमें उनकी पत्नी करीना कपूर और बच्चे तैमूर और जहांगीर शामिल थे, घर पर मौजूद थे. इस घटना ने परिवार और फैंस को गहरी चिंता में डाल दिया है. सर्जरी में डॉक्टरों का प्राथमिक ध्यान सैफ की रीढ़ के करीब लगी गहरी चोट पर है. फिलहाल सैफ की स्थिति स्थिर है, लेकिन डॉक्टर सतर्कता बरत रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस

मुंबई पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. हमलावर की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर घर में काम करने वालों में से था या बाहरी व्यक्ति था. सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.