menu-icon
India Daily

जब सरेआम ऐश्वर्या के साथ फ्लर्ट करने लगे थे हॉलीवुड एक्टर ह्यू जैकमैन, ऐसा था अमिताभ की बहू का रिेएक्शन

अमेरिकन एक्टर ह्यू जैकमैन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. इनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ विदेशों में नहीं बल्कि भारत में भी हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ह्यू जैकमैन ऐश्वर्या राय संग फ्लर्ट कर रहे हैं.

India Daily Live
aishwarya
Courtesy: Social Media

अमेरिकन एक्टर ह्यू जैकमैन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. इनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ विदेशों में नहीं बल्कि भारत में भी हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन जिनकी खूबसूरती की चर्चा पूरी दुनिया में है. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि एक बार जब  ह्यू जैकमैन अपनी पत्नी Deborra-Lee Furness संग इंडिया आए थे, तो वो भी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे और उनके संग फ्लर्ट करने लगे थे. इस वक्त का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह वाकया साल 2011 का है जब 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' स्टार ह्यू जैकमैन पत्नी के सामने ही ऐश्वर्या संग फ्लर्ट करने लगे थे. दरअसल, ह्यू जैकमैन को उस वक्त ऐश्वर्या राय और दिवगंत फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने भगवान गणेश की मूर्ति गिफ्ट में दी थी. गिफ्ट लेने के बाद ह्यू जैकमैन ने बोला- 'थैंक यू ऐश. मुझे बोला गया था कि मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री से मुलाकात करवाई जाएगी. जब मैंने यह सुना तो मुझे लगा यह मेरी पत्नी होगी. मैं ऐसा इसलिए भी कहता हूं क्योंकि मेरी पत्नी आगे की लाइन में बैठी है और मैं बहुत होशियार आदमी हूं.' हालांकि, आपको बता दें कि ह्यू जैकमैन और उनकी पत्नी का अब तलाक हो चुका है.

वीडियो हुआ वायरल

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की फैन तो किम कार्दशियन भी हो गईं थी जब वह मुंबई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आई थीं. उस वक्त किम ऐश्वर्या से मिलीं और उनको 'क्वीन' भी कहा था. इससे साफ पता चलता है कि ऐश्वर्या राय की पूरी दुनिया दीवानी है.

ह्यू जैकमैन आगे बोले- लेकिन ऐश, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. आप वाकई में बहुत खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. यहां मुंबई, इंडिया में आने के लिए हम एक्साइटेड हैं यहां हमारे लिए आना एक सपना है.