menu-icon
India Daily

Gautami Kapoor Daughter: टीनएजर बेटी को सेक्स टॉय गिफ्ट करना चाहती थी एक्ट्रेस, वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में 'महाभारत'

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मई में दिए एक इंटरव्यू में गौतमी ने खुलासा किया था कि वह अपनी बेटी सिया के 16वें जन्मदिन पर उसे सेक्स टॉय या वाइब्रेटर गिफ्ट करने की सोच रही थीं. इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और अब यह फिर से वायरल हो रहा है. जहां लोग उनकी इस सोच को बुरी तरह ट्रोल कर रहे है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Gautami Kapoor Daughter
Courtesy: social media

Gautami Kapoor Daughter: टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मई में दिए एक इंटरव्यू में गौतमी ने खुलासा किया था कि वह अपनी बेटी सिया के 16वें जन्मदिन पर उसे सेक्स टॉय या वाइब्रेटर गिफ्ट करने की सोच रही थीं. इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और अब यह फिर से वायरल हो रहा है. जहां लोग उनकी इस सोच को बुरी तरह ट्रोल कर रहे है.

16वें जन्मदिन पर बेटी को सेक्स टॉय गिफ्ट करने की सोची थी बात!

हॉटएरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में गौतमी ने कहा, 'जब मेरी बेटी 16 साल की हुई, मैं सोच रही थी कि उसे क्या गिफ्ट दूं. मैंने सोचा, क्या मैं उसे सेक्स टॉय या वाइब्रेटर गिफ्ट करूं?" जब उन्होंने अपनी बेटी सिया से इस बारे में बात की, तो सिया ने हैरानी से जवाब दिया, "मॉम, क्या आप पागल हो गई हैं?" गौतमी ने अपनी बेटी को समझाया कि ऐसी बातें खुलकर करने वाली मांएं बहुत कम होती हैं. उन्होंने कहा, "मेरी मां ने मेरे साथ ऐसी बातें नहीं की थीं, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी हर अनुभव ले और जिंदगी के सुखों को समझे."

गौतमी की यह सोच उनकी आधुनिक और खुले विचारों वाली पैरेंटिंग शैली को दर्शाती है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी, जो अब 19 साल की है, उनकी इस सोच की सराहना करती है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह बयान विवाद का कारण बन गया. कुछ यूजर्स ने लिखा, "यह पश्चिमी संस्कृति की नकल है, नैतिकता को भूल गए!" एक अन्य यूजर ने कहा, "16 साल की उम्र में ऐसा गिफ्ट? यह गैरकानूनी भी हो सकता है, क्योंकि भारत में सहमति की उम्र 18 साल है."