बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे चहेते खानदान कपूर परिवार की झलक अब आपके मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर आने वाली है. नेटफ्लिक्स ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि राज कपूर की जन्म शताब्दी के मौके पर बन रही डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'डाइनिंग विद द कपूर' 21 नवंबर 2025 से स्ट्रीमिंग शुरू हो रही है.
इस खास सीरीज में आपको करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर के साथ-साथ रणधीर कपूर, बबीता, रिद्धिमा कपूर सहनी, आरजे आलिया और दूसरे परिवार के सदस्य नजर आएंगे. लेकिन यह कोई आम इंटरव्यू या बायोपिक नहीं है. यह सीरीज खाने की टेबल के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जहां कपूर परिवार साथ बैठकर खाना खाता है, पुरानी यादें ताजा करता है, हंसता है, रोता है और एक-दूसरे की टांग खींचता है.
राज कपूर, शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार, पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक, चार पीढ़ियों की कहानियां इस डॉक्यूमेंट्री में समेटी गई हैं. खाने के बहाने परिवार की परंपराएं, फिल्मी किस्से, घर की लड़ाइयां, प्यार और वो पुराना जमाना जो आज की पीढ़ी सिर्फ सुनती आई है, सब कुछ कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ है.
Khaana taiyaar hai 💕The secret ingredient is love, laughter, aur dher saara ghee 🍝🤭
Watch Dining With The Kapoors, out 21 November, only on Netflix.#DiningWithTheKapoorsOnNetflix pic.twitter.com/EQwuVUbFDm— Netflix India (@NetflixIndia) November 15, 2025Also Read
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'कपूर खानदान का लंच इनवाइट आ गया है और आप सब आमंत्रित हैं. 21 नवंबर से देखिए डाइनिंग विद द कपूर, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.' फैंस पहले से ही उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि आखिरकार कपूर हाउस के अंदर की दुनिया देखने को मिलेगी. कोई जंगली आलू की सब्ज़ी की रेसिपी पूछ रहा है तो कोई पुराने RK स्टूडियो के किस्से सुनने को बेताब है.
अगर आप भी बॉलीवुड के पहले परिवार की असली ज़िंदगी, उनके घर का खाना, हंसी-मज़ाक और इमोशनल पल देखना चाहते हैं, तो 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स खोलिए और सीधे कपूर खानदान के साथ लंच-डिनर कीजिए. ये सीरीज़ सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि 100 साल के सिनेमा के सबसे बड़े खानदान की लव स्टोरी है, खाने और यादों के साथ.