menu-icon
India Daily

'धुरंधर' का ट्रेलर देख भड़के ध्रुव राठी, डायरेक्टर आदित्य धर को लताड़कर बोले- 'नीचता की सारी हदें पार कर दीं'

फिल्म 'धुरंधर' को आदित्य धर ने निर्देशित किया है, जिन्होंने पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी. ट्रेलर में रणवीर सिंह एक खूंखार बदला लेने वाले किरदार में नजर आ रहे हैं. खून, गोली, टॉर्चर सीन और डार्क थीम के साथ फिल्म को 'बॉलीवुड का सबसे क्रूर बदला' बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhruv Rathee Post
Courtesy: x

बॉलीवुड की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज हुआ. ट्रेलर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. लेकिन यह ट्रेलर जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, विवादों में घिर गया. मशहूर यूट्यूबर और एक्टिविस्ट ध्रुव राठी ने ट्रेलर को देखते ही गुस्से में आग उगल दी और फिल्म के निर्देशक आदित्य धर पर तीखा हमला बोल दिया.

ध्रुव राठी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा- 'आदित्य धर ने बॉलीवुड में सस्तेपन की सारी हदें पार कर दी हैं. ट्रेलर में दिखाया गया बेहूदा हिंसा, खून-खराबा और टॉर्चर देखकर लगता है जैसे कोई ISIS की बर्बर वीडियो देख रहा हो और उसे 'एंटरटेनमेंट' का नाम दे रहा हो.'

'धुरंधर' का ट्रेलर देख भड़के ध्रुव राठी

उन्होंने आगे लिखा- 'पैसे की भूख इतनी बेकाबू हो गई है कि ये लोग जानबूझकर नई पीढ़ी के दिमाग को जहर दे रहे हैं. हिंसा के प्रति संवेदनशीलता खत्म कर रहे हैं और कल्पना से परे टॉर्चर को ग्लैमराइज कर रहे हैं. अब सेंसर बोर्ड को मौका है दिखाने का कि उन्हें किस बात से ज्यादा दिक्कत है- दो लोग ऑन-स्क्रीन किस करते हैं या किसी का जिंदा चमड़ी उधेड़ी जाती है?'

Dhruv Rathee Post
Dhruv Rathee Post x

ध्रुव का यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स के साथ लोग दो खेमों में बंट गए. एक तरफ लोग ध्रुव राठी का समर्थन कर रहे हैं कि आजकल की फिल्में हिंसा की हद पार कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने ध्रुव को ट्रोल करते हुए कहा कि 'भाई, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म देखकर आओ फिर बोलो' और 'हॉलीवुड की फिल्में देखी हैं कभी? वहां तो इससे कहीं ज्यादा गोर होता है.'

अब देखना यह है कि ध्रुव राठी का यह हमला फिल्म की पब्लिसिटी में आग लगाता है या सच में सेंसर बोर्ड कोई एक्शन लेता है. फिलहाल तो ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है- कोई इसे 'मास्टरपीस' बता रहा है तो कोई 'घिनौना'.