menu-icon
India Daily

'धुरंधर' के ट्रेलर पर पाकिस्तानी भी हुए फिदा, जानें रणवीर सिंह की फिल्म में क्या है ऐसा?

'धुरंधर' का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का परफेक्ट मिश्रण है. पाकिस्तानी दर्शकों की तारीफ देखकर साफ है कि ये फिल्म बॉर्डर के दोनों तरफ धमाल मचाने वाली है. अब बस इंतजार है रिलीज डेट का, ताकि थिएटर में जाकर देखा जाए कि रणवीर सिंह का धुरंधर कितना धमाकेदार साबित होता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
dhurandhar trailer
Courtesy: x

बॉलीवुड के मेगा स्टार रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. सिर्फ भारत में ही नहीं, पाकिस्तान के दर्शक भी इस ट्रेलर को देखकर हैरान और खुश हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स के कमेंट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं और हर कोई यही कह रहा है कि काश ये फिल्म हमारे यहां बनती. 

फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने 'धुरंधर' को एक दमदार एक्शन थ्रिलर बनाया है, जो भारत-पाकिस्तान के बीच खुफिया जंग की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. ट्रेलर में रणवीर सिंह RAW एजेंट एम.के. शर्मा के रोल में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. संजय दत्त पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर चौधरी असलम बने हैं, जो रियल लाइफ में कराची में आतंकियों से लड़े थे. अर्जुन रामपाल ISI मेजर इकबाल और अक्षय खन्ना खतरनाक डकैत रहमान के किरदार में हैं. ये स्टारकास्ट देखकर ही फैंस का जोश दोगुना हो गया है.

'धुरंधर' ट्रेलर ने जीता पाकिस्तानी दर्शकों का दिल

ट्रेलर को महज 24 घंटे में 67 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि पाकिस्तान में भी लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक पाकिस्तानी ड्रामा पेज पर संजय दत्त और असली चौधरी असलम की तस्वीर शेयर की गई, जिस पर सैकड़ों कमेंट्स आ गए. पाकिस्तानी दर्शकों के कुछ मजेदार रिएक्शन:'काश पाकिस्तान में ऐसी फिल्में बनतीं, हम तो बस आशिकी-माशूकी में अटके हैं!'

एक ने लिखा- 'ट्रेलर देखकर लगा ये पाकिस्तानी फिल्म है, पूरा पैकेज हमारे देश का है!', दूसरे ने कहा- 'भारत ने वो कर दिखाया जो हम सोच भी नहीं पाते. हिट होगी 100%!' वहीं एक ने कमेंट किया- 'हमारे राइटर्स-डायरेक्टर्स सो रहे हैं, नहीं तो ये कहानी हमारी होती.'

कई पाकिस्तानी यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि वो भारत आकर ये फिल्म जरूर देखना चाहते हैं. कुछ ने मजाक में लिखा- 'अगर पाकिस्तान में ऐसी फिल्म बनी तो लगेगा कोई टीवी सीरियल बना दिया!'