Coolie Box Office Collection Week 1: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की, लेकिन पहले हफ्ते के बाद इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है. शानदार ओपनिंग वीकेंड के बावजूद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई, जिसने इसके भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ ने पहले हफ़्ते में भारत में अनुमानित ₹222.5 करोड़ का कारोबार किया है. इसमें सातवें दिन (20 अगस्त, बुधवार) मात्र ₹6.50 करोड़ का कलेक्शन शामिल है. यह गिरावट दर्शाती है कि शुरुआती चर्चा और बड़े पैमाने पर हुई एडवांस बुकिंग के बाद फिल्म की पकड़ कमजोर पड़ गई है.
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म कुली को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है.
पहले हफ़्ते में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद भारी गिरावट निर्माताओं को चिंतित कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ₹350 करोड़ के बजट में बनी ‘कुली’ को सुरक्षित जोन में पहुंचने के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कम से कम इतनी ही कमाई करनी होगी.
लोकेश कनगराज की डायरेक्टेड और सन पिक्चर्स के प्रोडक्शन में बनी यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हुई. फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और आमिर खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
‘कुली’ की टक्कर सीधे ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ से हुई है.