menu-icon
India Daily

Vikrant Massey Movie: 'द साबरमती रिपोर्ट' के बाद इस थ्रिलर फिल्म से छा जाने के लिए तैयार विक्रांत मैसी, पोस्ट में खुला राज

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी 'द साबरमती रिपोर्ट' के बाद अब थ्रिलर फिल्म 'व्हाइट' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का रोल अदा करेंगे.

antima
Edited By: Antima Pal
Vikrant Massey Movie: 'द साबरमती रिपोर्ट' के बाद इस थ्रिलर फिल्म से छा जाने के लिए तैयार विक्रांत मैसी, पोस्ट में खुला राज
Courtesy: social media

Vikrant Massey Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी कथित तौर पर आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जिसका नाम 'व्हाइट' है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को निर्माता सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन द्वारा बनाया जा रहा है. हालांकि निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है, लेकिन इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा सोशल मीडिया पर पहले ही शुरू हो चुकी है. फिल्म के बारे में कई रिपोर्ट सामने आने के बाद फैंस अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 

'द साबरमती रिपोर्ट' के बाद इस थ्रिलर फिल्म से छा जाने के लिए तैयार विक्रांत मैसी

अगर विक्रांत मैसी की इस फिल्म की पुष्टि हो जाती है, तो 'व्हाइट' विक्रांत के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि वह शांति, ध्यान और मानवीय कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जाने जाने वाले विश्व स्तर पर प्रसिद्ध आध्यात्मिक व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 'व्हाइट' की पृष्ठभूमि में कोलंबिया के 52 साल लंबे गृहयुद्ध को श्री श्री रविशंकर द्वारा कैसे सुलझाया गया इसकी कहानी दिखाई जाएगी.

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का रोल अदा करेंगे एक्टर

समाचार पोर्टल को एक सूत्र ने बताया 'यह आधुनिक शांति-निर्माण का एक बहुत बड़ा अनकहा अध्याय है. 'व्हाइट' के साथ सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन इस बात पर प्रकाश डालना चाहते हैं कि कैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान ने इतिहास के सबसे लंबे समय से चल रहे संघर्षों में से एक को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह फिल्म शांति और मानवता की कम ज्ञात कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करती है.'