menu-icon
India Daily

Video: APP सांसद पति राघव चड्ढा संग काशी की गंगा आरती करने पहुंची परिणीति चोपड़ा, भक्ति में दिखे मग्न

Parineeti Chopra and Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में भाग लिया. इस धार्मिक अवसर पर राघव के परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे. दोनों भक्ति भाव से गंगा पूजा में लीन दिखाई दिए, जिससे यह पल और भी खास बन गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Parineeti Chopra and Raghav Chadha
Courtesy: Instagram

Parineeti Chopra and Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल हुए. इस पवित्र अवसर पर राघव की मां और उनके परिवार के बाकी सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे. गंगा पूजा के दौरान दोनों भक्ति में डूबे हुए दिखाई दिए, जिससे यह पल और भी खास बन गया.

गंगा आरती के दौरान एक्ट्रेस ने हल्का हरे रंग का सूट पहना हुआ है और अपने कंधो पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. कानों में कुंडल और खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वहीं राधव चड्ढा की बात करें तो आप सांसद ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने बगवा रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ है.

परिणीति और राघव की शादी

परिणीति और राघव ने अपनी शादी 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस होटल में बड़े धूमधाम से की थी. इस अवसर पर केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. शादी में मनोरंजन और राजनीति जगत के कई बड़े चेहरे भी मौजूद थे, जिससे यह शादी और भी यादगार बन गई. 

परिणीति चोपड़ा का वर्कफ्रंट

जहां तक परिणीति चोपड़ा के फिल्मी करियर की बात है, उन्होंने हाल ही में फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में अभिनय किया था. इस फिल्म में परिणीति ने दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था.

'अमर सिंह चमकीला' पंजाबी संगीत के एक जाने माने रॉकस्टार की अनकही कहानी को पर्दे पर लाती है. यह फिल्म उस कलाकार की जिंदगी पर आधारित है, जिसने गरीबी से उठकर अस्सी के दशक में संगीत के बल पर अपार सफलता हासिल की थी.

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की दमदार जोड़ी

इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने 'चमकीला' का किरदार निभाया है, जो उस समय के सबसे ज्यादा बिकने वाले पंजाबी कलाकार थे. वहीं, परिणीति ने उनकी पत्नी अमरजोत कौर का रोल निभाया है. इस फिल्म ने दर्शकों को पंजाब के संगीत की दुनिया और उसकी अनकही सच्ची घटनाओं से परिचित कराया.