menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के प्यार में पड़ी कशिश कपूर! रवि किशन ने टीवी पर खोल दी पोल

Bigg Boss 18: स्प्लिट्सविला 15 के कंटेस्टेंट रह चुके कशिश कपूर और दिग्विजय राठी एक बार फिर बिग बॉस के घर में आमने सामने आए हैं. कल रात बिग बॉस 18 के रविवार के स्पेशल एपिसोड में रवि किशन ने इस मुद्दे को फिर से उठाया. रवि ने कशिश को चिढ़ाते हुए कहा कि वह अविनाश मिश्रा के बारे में बात कर रही है और इस बातचीत में उसने दिग्विजय से कहा कि 'अच्छा हुआ अब तुम्हारे पीछे नहीं है, क्योंकि अब अविनाश के पीछे है.' 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 18
Courtesy: Instagram

Bigg Boss 18: कशिश कपूर और दिग्विजय राठी, जो स्प्लिट्सविला 15 में एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दिए थे अब बिग बॉस के घर में आमने सामने हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए दोनो घर में धीरे-धीरे दोनो अपनी पुरानी दोस्ती को फिर से जगा रहे हैं. शो के पिछले कुछ एपिसोड में, कशिश, शिल्पा शिरोडकर से अविनाश मिश्रा की फिजिक के बारे में बात करती हुई नजर आईं और उन्होंने एक्टर को 'स्नैक' तक कह दिया.

खैर, कल रात बिग बॉस 18 के रविवार के स्पेशल एपिसोड में रवि किशन ने इस मुद्दे को फिर से उठाया. रवि ने कशिश को चिढ़ाते हुए कहा कि वह अविनाश मिश्रा के बारे में बात कर रही है और इस बातचीत में उसने दिग्विजय से कहा कि 'अच्छा हुआ अब तुम्हारे पीछे नहीं है, क्योंकि अब अविनाश के पीछे है.' 

दिग्विजय से भिड़ी कशिश

एपिसोड के बाद, जब कशिश इस बयान को स्पष्ट करने के लिए दिग्विजय के पास गई, तो उसने इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया कि जब यह बयान दिया गया था, तब दिग्विजय ने एक शब्द भी नहीं कहा था. उसने स्पष्ट किया कि वह किसी के पीछे नहीं है. हालांकि, दिग्विजय ने कशिश की टांग खींची और अविनाश का नाम लेकर उसे चिढ़ाते हुए कहा कि अगर वह उसे पसंद करती है तो कोई बात नहीं. हालांकि, कशिश, जो कान से कान तक मुस्कुरा रही थी, ने दिग्विजय के इस बयान को खारिज कर दिया और कहा कि उसे अभी कोई पसंद नहीं है.

अविनाश मिश्रा पर सारा ने खोया आपा

शो के पिछले एपिसोड में से एक में, जब सारा अरफीन खान, अविनाश मिश्रा पर अपना आपा खो बैठी थी, तो कशिश ने तितली फेम का बचाव करने के लिए मजबूती से खड़े होकर कहा कि वह अविनाश को देख रही है क्योंकि वह उसके चेहरे की तारीफ कर रही है.