menu-icon
India Daily

ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद हाई अलर्ट पर सीक्रेट सर्विस! सिक्योरिटी में तैनात हुआ 'रोबोटिक डॉग'

चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार हमले का प्रयास किया गया था. एक हमले में ट्रंप के कान से गोली सट कर निकल गई थी. जिसके बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा के प्रबंध और भी ज्यादा मजबूत कर दिए गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Trump Robotic Dog
Courtesy: Social Media

Trump Robotic Dog: अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में गिना जाता है. उनकी सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती है. इस पद पर रहने वाले नेता ना केवल अमेरिका में बल्कि पूरे विश्व में चर्चे में रहते हैं. अभी अमेरिका में चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप इस पद पर बैठे हैं. ट्रंप को अमेरिका 47वां राष्ट्रपति के रुप में चुना गया है. जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने अपने मार-ए-लागो एस्टेट में अपनी सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा बढ़ा दी है. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में एक रोबोट कुत्ते को शामिल किया है. जिसे शुक्रवार की सुबह लॉन की घास पर टहलते हुए देखा गया.

ट्रंप पर दो बार हुआ हमला

चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार हमले का प्रयास किया गया था. एक हमले में ट्रंप के कान से गोली सट कर निकल गई थी. अगर उस दौरान थोड़ी सी और चूक होती तो शायद आज ट्रंप अमेरिका को नहीं संभाल रहे होते. इस घटना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. मार-ए-लागो में एक रोबोटिक कुत्ते को संपत्ति पर गश्त करने के लिए रखा है. रोबोटिक कुत्ते के किनारे पर एक बड़ी चेतावनी भी लिखी हैं. जिसमें कहा गया है कि पालतू जानवर न पालें. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस रोबोट कुत्ते को बोस्टन डायनेमिक्स द्वारा बनाया गया है. यह रोबोटिक कुत्ता निगरानी प्रौद्योगिकी से लैस है.

रोबोटिक कुत्ते हाई टेक सेंसर से लैस

सीक्रेट सर्विस ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि राष्ट्रपति-चुनाव की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. हालांकि हम विशिष्ट क्षमताओं में नहीं जा सकते हैं. रोबोटिक कुत्ते निगरानी प्रौद्योगिकी और उन्नत सेंसर से लैस हैं. जो राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षात्मक कार्यों का समर्थन करते हैं. ट्रेंप चुनाव जीतने के बाद अभी मुख्य रूप से मार-ए-लागो में बंद दरवाजों के पीछे काम कर रहे हैं. अपनी सुरक्षा के लिए वो प्रशासन को तैयार कर रहे हैं. अपनी दूसरी पारी के लिए ट्रंप रणनीति बना रहे हैं. जिसे कुछ दिनों बाद से प्रस्तुत किया जाएगा.