menu-icon
India Daily

iPhone 15 Discount: फिर नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर, पहली बार इतनी कम हुई iPhone 15 की कीमत, फटाफट कर दें ऑर्डर

Apple iPhone Discount: iPhone 15 (128 GB) पर अमेजन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इस पर 17% की छूट के बाद कीमत 65,900 रुपये हो जाती है. पुराने iPhone के एक्सचेंज और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 5,670 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत 32,880 रुपये तक हो जाती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple iPhone Discount
Courtesy: Amazon

Apple iPhone Discount: iPhone 15 की बिक्री कई बार हो चुकी है, और हर बार इसके साथ कुछ न कुछ डिस्काउंट ऑफर भी मिलते हैं. हालांकि कुछ लोग इस तरह के बार-बार डिस्काउंट ऑफर्स से थक चुके हैं, फिर भी जो लोग नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है. अमेजन पर iPhone 15 (128 जीबी) पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी जानकारी और iPhone 15 के फीचर्स.

iPhone 15 अमेजन ऑफर: इसके 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 79,600 है. इस पर 17% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कीमत 65,900 रुपये हो जाती है. इसके अलावा, अगर आपके पास पुराना iPhone है, तो आप उसे एक्सचेंज करके और ज्यादा बचत कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास iPhone 14 Plus (256 जीबी) है, तो उसे एक्सचेंज करके आप 27,350 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिससे आपका नया iPhone 15 सिर्फ 38,550 रुपये में मिल सकता है.

इसके अलावा, अगर आपके पास Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आप 5,670 रुपये तक का और डिस्काउंट मिल सकता है. इस ऑफर का पूरा फायदा उठाकर आप iPhone 15 को सिर्फ 32,880 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 15 के फीचर्स:

iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है और इसे 5 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है जिसमें पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू, और ब्लैक शामिल है. इसमें नया Dynamic Island नॉच है, जो iPhone 14 Pro मॉडल्स में पहली बार देखने को मिला था. साथ ही 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो पहले से बेहतर डेलाइट, लो-लाइट, और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी की सुविधा देता है.

iPhone 15 में ऑल-डे बैटरी लाइफ है, यानी पूरे दिन इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें A16 Bionic चिप है, जो iPhone 14 और iPhone 14 Plus में दिए गए A15 चिप से बेहतर है. इस चिप के साथ फोन की प्रोसेसिंग स्पीड काफी तेज होती है. इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है, जो पुराने iPhone मॉडल्स में मिलने वाले लाइटनिंग पोर्ट की जगह आया है. 

अगर आप iPhone 15 खरीदने का सोच रहे हैं, तो अमेजन पर चल रहे इस ऑफर का लाभ उठाना एक बेहतरीन मौका हो सकता है. पुराने iPhone को एक्सचेंज करके और क्रेडिट कार्ड के डिस्काउंट से आपको फोन पर शानदार छूट मिल रही है.