Vibhu Raghave Last Rites: विभु राघव के अंतिम संस्कार में मां का रो-रोकर बुरा हाल, नकुल मेहता समेत भावुक नजर आए ये सेलेब्स
टीवी एक्टर विभु राघव का कैंसर से तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद 2 जून को मुंबई में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में किया गया. विभु के इंडस्ट्री के दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे.
Vibhu Raghave Last Rites: 'सावधान इंडिया', 'सुवरीन गुग्गल - टॉपर ऑफ द ईयर', 'रिदम' और 'निशा और उसके कजिन्स' जैसे शो में नजर आए टीवी एक्टर विभु राघव का कैंसर से तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद 2 जून को मुंबई में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में किया गया. विभु के इंडस्ट्री के दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे.
विभु राघव के अंतिम संस्कार में मां का रो-रोकर बुरा हाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक दिल दहला देने वाले वीडियो में विभु की मां अनुपमा राघव अंतिम संस्कार में पहुंचते ही रोती हुई नजर आ रही हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वह गमगीन दिखीं. उन्हें अभिनेता और विभु के करीबी दोस्त मोहित मालिक और अदिति मलिक के साथ देखा गया.
बता दें कि 2022 में विभु ने अपने प्रशंसकों को यह बताकर चौंका दिया था कि उन्हें स्टेज 4 न्यूरोएंडोक्राइन कोलन कैंसर है. तब से वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं, अपने प्रशंसकों से वादा करते हुए कि वह हार नहीं मानेंगे. विभु के परिवार में उनकी मां, भाई ऐश्वर्या राघव और बहन गरिमा सिंह त्यागी हैं.
और पढ़ें
- Thug Life Release: कोर्ट से फटकार लगने के बाद भी कमल हासन ने नहीं मांगी माफी, कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी फिल्म 'ठग लाइफ'
- Maalik Teaser: 'पैदा नही हुए तो क्या...', सामने आया 'मालिक' का पहला मोशन पोस्टर, राजकुमार राव का लुक देख कांप उठे लोग
- Amitabh Bachchan-Jaya Wedding Anniversary: अमितााभ बच्चन- जया की शादी को पूरे हुए 52 साल, कपल ने यूं मनाई अपनी वेडिंग एनिवर्सरी