Film Ma Behen: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उभरती सितारा तृप्ति डिमरी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. दोनों की अपकमिंग फिल्म 'मां बहन' की चर्चा जोरों पर है और अब इस प्रोजेक्ट में एक नए सितारे की एंट्री ने उत्साह को दोगुना कर दिया है. खबर है कि वीर पहाड़िया इस कॉमेडी-ड्रामा में अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
माधुरी दीक्षित-तृप्ति डिमरी की 'मां-बहन' में वीर पहाड़िया की एंट्री!
'मां बहन' में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मां-बेटी की जोड़ी निभाएंगी. यह फिल्म एक हल्की-फुल्की कहानी है, जो मां-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती और मजेदार पलों को दर्शाएगी. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं, जिन्होंने 'तुम्हारी सुलु' और 'जलसा' जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. वीर पहाड़िया के किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका रोल कहानी में नयापन लाएगा. वीर जो पहले 'स्काई फोर्स' में नजर आए, अब इस फिल्म के जरिए अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
मई में ही शुरू हो चुकी शूटिंग
फिल्म में रवि किशन और डिजिटल क्रिएटर धारणा दुर्गा भी अहम किरदारों में दिखेंगे. रवि किशन ने अपने रोल को "रंगीन, रोमांटिक और रसदार" बताया है, जो दर्शकों के लिए एकदम नया होगा. यह फिल्म विक्रम मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस अबंडंटिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. 'मां बहन' की शूटिंग मई 2025 में मुंबई में शुरू हो चुकी है और अब यह अपने अंतिम चरण में है.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की उम्मीद
रिलीज की बात करें तो 'मां बहन' 2025 की गर्मियों में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है. हालांकि अभी आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. माधुरी और तृप्ति की जोड़ी को पहले 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था और अब इस नई फिल्म में उनकी केमिस्ट्री फिर से दर्शकों का मनोरंजन करेगी. तृप्ति जो 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों से चर्चा में रही हैं, इस प्रोजेक्ट से अपनी एक्टिंग को और निखारेंगी. 'मां बहन' की कहानी और स्टार कास्ट को देखकर यह एक मजेदार और दिल को छूने वाली फिल्म होने का वादा करती है. फैंस को अब इंतजार है इस अनोखी मां-बेटी की कहानी का, जो हंसी और भावनाओं से भरी होगी.