सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे की हो चुकी थी 3 बार शादी!


Antima Pal
2025/06/14 14:56:06 IST

एक्टर की मौत से हिला था पूरा बॉलीवुड

    सुशांत की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड हिल गया था.

Credit: Social Media

पवित्र रिश्ता से की थी एक्टर ने शुरुआत

    सुशांत सिंह राजपूत ने करियर की शुरुआत पवित्र रिश्ता से की थी.

Credit: Social Media

सुशांत-अकिंता की जोड़ी को किया गया पसंद

    इस शो में सुशांत और अंकिता की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Credit: Social Media

रियल लाइफ में हुआ था दोनों को प्यार

    रील लाइफ इस जोड़ी को रियल लाइफ में भी प्यार हो गया था.

Credit: Social Media

लिव इन में भी रहने लगा था कपल

    आलम ये था कि दोनों ने लिव इन में भी रहना शुरू कर दिया था.

Credit: Social Media

कई बार आई शादी की खबरें

    उस दौरान ये भी खबरें आने लगी थी कि सुशांत और अंकिता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Credit: Social Media

एक्टर ने शादी को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान

    अंकिता संग शादी को लेकर सुशांत ने ऐसा बयान दिया था कि हर कोई हैरान रह गया था.

Credit: Social Media

3 बार हुई थी शादी?

    सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पवित्र रिश्ता के सेट पर मैंने अंकिता से 3 बार शादी की है.

Credit: Social Media

शादी सिर्फ एक रस्म

    अब रियल लाइफ में उनकी शादी सिर्फ एक रस्म है और मुझे नहीं लगता अब हमें शादी की जरूरत है.

Credit: Social Media
More Stories