सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे की हो चुकी थी 3 बार शादी!
Antima Pal
2025/06/14 14:56:06 IST
एक्टर की मौत से हिला था पूरा बॉलीवुड
सुशांत की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड हिल गया था.
Credit: Social Mediaपवित्र रिश्ता से की थी एक्टर ने शुरुआत
सुशांत सिंह राजपूत ने करियर की शुरुआत पवित्र रिश्ता से की थी.
Credit: Social Mediaसुशांत-अकिंता की जोड़ी को किया गया पसंद
इस शो में सुशांत और अंकिता की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था.
Credit: Social Mediaरियल लाइफ में हुआ था दोनों को प्यार
रील लाइफ इस जोड़ी को रियल लाइफ में भी प्यार हो गया था.
Credit: Social Mediaलिव इन में भी रहने लगा था कपल
आलम ये था कि दोनों ने लिव इन में भी रहना शुरू कर दिया था.
Credit: Social Media कई बार आई शादी की खबरें
उस दौरान ये भी खबरें आने लगी थी कि सुशांत और अंकिता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Credit: Social Mediaएक्टर ने शादी को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान
अंकिता संग शादी को लेकर सुशांत ने ऐसा बयान दिया था कि हर कोई हैरान रह गया था.
Credit: Social Media3 बार हुई थी शादी?
सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पवित्र रिश्ता के सेट पर मैंने अंकिता से 3 बार शादी की है.
Credit: Social Mediaशादी सिर्फ एक रस्म
अब रियल लाइफ में उनकी शादी सिर्फ एक रस्म है और मुझे नहीं लगता अब हमें शादी की जरूरत है.
Credit: Social Media