No Entry 2: ‘नो एंट्री 2’ में बड़ा झटका! दिलजीत के बाद वरुण धवन ने भी छोड़ी फिल्म, अब कौन बनेगा लीड स्टार?

No Entry 2: दिलजीत दोसांझ के बाद अब वरुण धवन ने भी अनीस बज्मी की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री 2’ से किनारा कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, वरुण की डेट्स ‘भेड़िया 2’ के साथ टकरा रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर अब भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हुए हैं.

Social Media
Babli Rautela

No Entry 2: ‘नो एंट्री 2’ एक लंबे समय से चर्चा में चल रही कॉमेडी सीक्वल फिल्म है. हाल ही में जहां दिलजीत दोसांझ ने रचनात्मक मतभेदों के चलते फिल्म छोड़ दी, वहीं अब खबर आई है कि वरुण धवन ने भी इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला लिया है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, 'अब वरुण की ‘भेड़िया 2’ के लिए डेट्स तय हो गई हैं. हम फिल्म के लिए नए संयोजनों पर विचार कर रहे हैं. अर्जुन कपूर अभी भी पूरी तरह तैयार हैं.'

फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की योजना थी, लेकिन अब वरुण और दिलजीत दोनों के बाहर होने से फिल्म का पूरा शेड्यूल टल गया है. सूत्रों के अनुसार, वरुण धवन 2026 के मध्य तक ‘भेड़िया 2’ और अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहेंगे. मेकर्स अब ऐसे दो नए सितारों की तलाश में हैं, जो अर्जुन कपूर के साथ मिलकर स्क्रीन पर नई कॉमिक केमिस्ट्री बना सकें.

दिलजीत दोसांझ के बाद वरुण धवन भी हुए बाहर

बोनी कपूर ने दिलजीत दोसांझ के बाहर होने की पुष्टि की थी. फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने एनडीटीवी से बातचीत में दिलजीत दोसांझ के फिल्म से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम अच्छे मूड में अलग हुए हैं क्योंकि तारीखें हमारी ज़रूरतों के हिसाब से नहीं मिल रही थीं. उम्मीद है कि हम जल्द ही साथ में एक पंजाबी फिल्म करेंगे.'

उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि ‘नो एंट्री 2’ में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान नजर नहीं आएंगे, बल्कि फिल्म में एक नया और ताजा सितारों का संयोजन दिखेगा.

फिल्म में होंगी 10 महिला कलाकार

बोनी कपूर ने पहले बताया था कि इस बार फिल्म में 10 महिला कलाकारों को लिया जाएगा. उन्होंने कहा था, 'पुराने कलाकारों का अध्याय खत्म हो गया है. अब फिल्म में दिलजीत, वरुण और अर्जुन थे. वरुण और अर्जुन सबसे अच्छे दोस्त हैं, और दिलजीत कॉमेडी में कमाल हैं. यह एक दिलचस्प संयोजन होता, लेकिन अब हमें नए विकल्प देखने होंगे.'

हालांकि, इन सभी उथल-पुथल के बीच अर्जुन कपूर अब भी ‘नो एंट्री 2’ का हिस्सा हैं. सूत्रों के अनुसार, अर्जुन की भूमिका बरकरार है और फिल्म टीम उम्मीद कर रही है कि बाकी कास्ट फाइनल होते ही शूटिंग की नई तारीखें तय की जाएंगी.

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

वरुण धवन हाल ही में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ के साथ नजर आए थे. इसके अलावा, वह ‘बॉर्डर 2’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं.