menu-icon
India Daily

Border 2 की तैयारियों में जुटे वरुण धवन-सनी देओल, Indian Army Day पर शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवण और सनी देओल ने फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में दोनों एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिनमें वह भारतीय सैनिकों के साथ दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Border 2 Movie
Courtesy: social media

Border 2 Movie: फिल्म 'बॉर्डर 2' के स्टार सनी देओल और वरुण धवन ने 15 जनवरी को आर्मी डे के मौके पर भारतीय सैनिकों के साथ अपना दिन बिताया. सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं. एक वीडियो में एक्टर और सैनिकों को "भारत माता की जय" का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवण और सनी देओल ने फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में दोनों एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिनमें वह भारतीय सैनिकों के साथ दिखाई दे रहे हैं. 

फिल्म 'बॉर्डर 2' की तैयारियों में जुटे वरुण धवन और सनी देओल

इसी के साथ तस्वीरों में सनी देओल सैनिकों से बातचीत करते, फोटो खिंचवाते और उनके साथ हाथ से कुश्ती खेलते हुए दिखाई दिए. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

वहीं वरुण ने भी बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'बॉर्डर 2' के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने जवानों के साथ एक सेल्फी शेयर की, और एक और तस्वीर जिसमें वे और जवान टैंक के साथ पोज दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस आर्मी डे पर भारत के असली नायकों का सम्मान. उनके साथ होने पर गर्व है.

जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी 'बॉर्डर 2'

बता दें कि जनवरी 2026 में रिलीज़ होने वाली 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कई स्टार कलाकार नज़र आएंगे. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर (1997) की अगली कड़ी में सनी अपनी यादगार भूमिका को फिर से निभाते हुए नज़र आएंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बॉर्डर 2 के अलावा, सनी देओल अप्रैल 2025 में रिलीज़ होने वाली एक्शन से भरपूर थ्रिलर जाट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. दिसंबर 2024 में रिलीज़ होने वाले टीज़र में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसमें हाथापाई और रोमांचकारी स्टंट शामिल हैं. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसंड्रा भी हैं.