Avinash Mishra Net Worth: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' आखिरी पड़ाव पर है. शो का 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. ऐसे में बिग बॉस के घर के अंदर अब कुछ ही कंटेस्टेंट बाकी रह गए है. इन्ही में से एक है अविनाश मिश्रा. बिग बॉस 18 के घर में अब सिर्फ छह कंटेस्टेंट्स बचे हैं. अविनाश बिग बॉस के घर के अंदर काफी अच्छा गेम खेल रहे है.
'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा है करोड़ों की संपत्ति के मालिक
अविनाश मिश्रा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. इसीलिए उन्होंने हमेशा से ही इस इंडस्ट्री में आने का मन बनाया हुआ था. मास मीडिया में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टर मुंबई आ गए और इसके बाद उन्होंने अपने ऊपर जमकर काम किया. उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 2017 में टीवी सीरियल सेठ जी से की थी. इसके बाद अविनाश मिश्रा ने इश्कबाज, मीठा खट्टा प्यार हमारा और नाथ जेवर या जंजीर जैसे शोज में काम कर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.
अविनाश मिश्रा को सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के से खास पहचान मिली. इस शो में उन्होंने कुणाल राजवंश का किरदार प्ले किया था. बता दें कि एक्टर पंजाबी म्यूजिक एल्बम में भी अपना जलवा दिखा चुके है. साथ ही एक्टर काफी फिटनेस फ्रीक है. सोशल मीडिया पर अविनाश कई सारे जिम के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. एक्टर की फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.
जानें कितनी है एक्टर की नेटवर्थ
'बिग बॉस 18' की बात करें तो अविनाश मिश्रा की घर के अंदर ईशा के साथ दोस्ती काफी लाइमलाइट का हिस्सा रहीं. शो में दोनों को साथ में ही देखा जाता है. इसके अलावा एक्टर ने विवियन डिसेना के साथ भी अपनी दोस्ती को निभाया. अब कुछ दिन बाद ही इस शो को अपना विनर मिल जाएगा देखना होगा कि अविनाश मिश्रा इस गेम में कहां तक पहुंच पाते हैं. आपको बता दें कि अविनाश मिश्रा की नेट वर्थ 5 से 6 करोड़ तक की है.
इसके अलावा अविनाश मिश्रा विज्ञापन और प्रमोशनल इवेंट से भी कमाई करते हैं. कार के कलेक्शन की बात करें तो अविनाश के पास कई लग्जरी गाड़ी भी है. एक्टर को हमेशा से अपने परिवार का सपोर्ट मिला है. एक्टर के पिता रवि मिश्रा और मां संगीता मिश्रा ने उनका हमेशा साथ दिया है.