menu-icon
India Daily

वरुण धवन और जान्हवी कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की नई रिलीज डेट आई सामने

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. यह रोमांटिक कॉमेडी अब 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और मॉडर्न मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
Courtesy: social media

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. यह रोमांटिक कॉमेडी अब 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और मॉडर्न मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. हाल ही में वरुण धवन का फिल्म से पहला लुक जारी हुआ, जिसमें वे एक 'शायर' के किरदार में नजर आए, जिसे प्रशंसकों ने खूब पसंद किया.

वरुण धवन और जान्हवी कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण और जाह्नवी के अलावा रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मानुषी छिल्लर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म एक मजेदार और भावनात्मक प्रेम कहानी है, जो दर्शकों को हंसी और रोमांस का मिश्रण देने का वादा करती है. वरुण का किरदार 'सनी संस्कारी' एक मजेदार और संस्कारी लड़के का है, जबकि जाह्नवी की 'तुलसी कुमारी' एक आधुनिक और स्वतंत्र लड़की की भूमिका में हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले से ही चर्चा में है, खासकर उनकी पिछली हिट फिल्म 'बवाल' के बाद.

करण जौहर और शशांक खेतान की जोड़ी इससे पहले 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी सफल फिल्में दे चुकी है, और यह फिल्म उनकी तीसरी रोमांटिक पेशकश है. फिल्म का पहला लुक और पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण का शायराना अंदाज और जाह्नवी का बिंदास लुक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. फिल्म का संगीत भी इसकी यूएसपी होने की उम्मीद है, क्योंकि प्रीतम इसके लिए मधुर गाने कंपोज कर रहे हैं.

गांधी जयंती के मौके पर फिल्म को मिलेगी वीकेंड का फायदा!

शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी और कई शहरों में फिल्माई गई है. रिलीज डेट में बदलाव के पीछे प्रोडक्शन को और बेहतर बनाने की वजह बताई जा रही है. 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने से फिल्म को लंबा वीकेंड मिलेगा, जो बॉक्स ऑफिस पर फायदेमंद हो सकता है. फिल्म के प्रति उत्साह चरम पर है और प्रशंसक वरुण-जाह्नवी की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. क्या यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाएगी? यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.