Salman Khan Bodyguard Shera: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने लंबे समय से साथी और बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली के निधन पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी. सुंदर सिंह जॉली का गुरुवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इस दुखद समय में सलमान खान अपने करीबी दोस्त और बॉडीगार्ड का साथ देने के लिए उनके घर पहुंचे.
दुख की घड़ी में बॉडीगार्ड शेरा के घर पहुंचे सलमान खान
शेरा, जिनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, 1995 से सलमान खान के साथ हैं और उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं. सलमान और शेरा का रिश्ता केवल प्रोफेशनली का नहीं, बल्कि परिवार जैसा है. सलमान ने जैसे ही शेरा के घर पहुंचकर अपनी गाड़ी से उतरे, उन्होंने शेरा को गले लगाकर उनका दुख बांटा. इस इमोशनल पल को मीडिया ने कैमरे में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रशंसकों ने इस मुलाकात की तारीफ की और दोनों के बीच की गहरी दोस्ती की सराहना की.
शेरा ने अपने पिता के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा, "मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज स्वर्ग सिधार गए. अंतिम यात्रा मेरे निवास, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेस, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई से दोपहर 4 बजे शुरू होगी." अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया. इस दौरान कई लोग शेरा के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, जिनमें राजनेता जीशान सिद्दीकी भी शामिल थे.
फैंस ने किया वीडियो पसंद
शेरा न केवल सलमान के बॉडीगार्ड हैं, बल्कि वह अपनी सिक्योरिटी कंपनी टाइगर सिक्योरिटी भी चलाते हैं, जो कई बड़े सितारों की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है. उन्होंने 2017 में जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट की सुरक्षा भी संभाली थी. हाल ही में शेरा ने रक्षाबंधन पर आधारित एक विज्ञापन में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बनाई. सलमान खान का यह इमोशनल कदम एक बार फिर दिखाता है कि वह अपने करीबियों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. प्रशंसक उनके इस संवेदनशील रवैये की जमकर तारीफ कर रहे हैं.