menu-icon
India Daily

रात गई बात गई... पार्टनर की बेवफाई का ट्व‍िंकल खन्‍ना को नहीं पड़ता फर्क! देखते रह गए काजोल और जान्हवी कपूर

Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना ने जान्हवी कपूर के साथ अपने हालिया टॉक शो में कहा कि शारीरिक बेवफाई रिश्ते को तोड़ने वाली नहीं है. शो में प्यार, अनुकूलता और भावनात्मक विश्वासघात पर होस्ट और गेस्ट के बीच गहरी बहस हुई.

babli
Edited By: Babli Rautela
रात गई बात गई... पार्टनर की बेवफाई का ट्व‍िंकल खन्‍ना को नहीं पड़ता फर्क! देखते रह गए काजोल और जान्हवी कपूर
Courtesy: Social Media

Twinkle Khanna: हाल ही में टॉक शो ‘टू मच’ में ट्विंकल खन्ना, काजोल, करण जौहर और जान्हवी कपूर ने शादी और रिश्तों पर खुलकर चर्चा की. शो में बहस का केंद्र बिंदु था क्या शारीरिक बेवफाई रिश्ते के लिए डील ब्रेकर है. जान्हवी कपूर ने माना कि शारीरिक बेवफाई रिश्ते को तोड़ सकती है, जबकि ट्विंकल खन्ना ने इसे नजरअंदाज करने योग्य बताया. ट्विंकल ने कहा, 'हम 50 के दशक में हैं, वह 20 के दशक में है, और वह जल्द ही इस दायरे में आ जाएगी. उसने अभी तक नहीं देखा कि हमारे पास क्या है. रात गई बात गई.'

शो के ‘यह या वह’ खंड में मेहमानों से पूछा गया कि शादी में प्यार ज्यादा मायने रखता है या अनुकूलता. ट्विंकल खन्ना और जान्हवी कपूर ने कहा कि प्यार सबसे जरूरी है. वहीं काजोल और करण जौहर ने अनुकूलता को प्राथमिकता दी. काजोल ने साफ किया, 'अगर आप दोनों एक-दूसरे के अनुकूल नहीं हैं, तो शादी के बाद प्यार सबसे पहले खत्म हो जाता है.' करण ने भी इस बात पर सहमति जताई और कहा कि प्यार के अलावा भी कई अन्य कारक महत्वपूर्ण होते हैं.

भावनात्मक और शारीरिक बेवफाई पर बहस

अगला सवाल था कि क्या भावनात्मक बेवफाई शारीरिक बेवफाई से ज्यादा गंभीर है. जान्हवी अकेली थीं जिन्होंने शारीरिक बेवफाई को डील ब्रेकर माना. करण ने कहा, 'शारीरिक बेवफाई डील ब्रेकर नहीं है.' ट्विंकल ने जान्हवी की राय को चुनौती दी और अपनी दृष्टि साझा की.

सच या झूठ के खेल में खुलासे

शो में सच या झूठ के खेल के दौरान जान्हवी ने करण से कहा, 'हमें अपने बारे में एक शर्मनाक सच और एक झूठ बताओ, और हम अनुमान लगाएंगे कि कौन सा सच है.' करण ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी, और मैं तुम्हारे परिवार के एक सदस्य के साथ संबंध बना चुका हूं.'

जान्हवी की आंखें चौड़ी हो गईं, जबकि ट्विंकल और काजोल ठहाके लगाकर हंस पड़ीं. करण ने तुरंत स्पष्ट किया कि केवल पहला कथन सच था. उन्होंने कहा, 'मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी, लेकिन मैं आपके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कभी अंतरंग नहीं रहा—हालांकि यह विचार मेरे मन में कई बार आया है.'