menu-icon
India Daily

TV TRP Week 33: 'अनुपमा' की बादशाहत बरकरार, मुंह के बल गिरा ​स्मृति ईरानी का शो, यहां देखें टीआरपी लिस्ट

टीवी की दुनिया में हर हफ्ते की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. साल 2025 के 33वें सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इसमें रुपाली गांगुली का मशहूर शो 'अनुपमा' एक बार फिर पहले स्थान पर काबिज है. इस शो ने 2.3 की शानदार टीआरपी हासिल की है. 'अनुपमा' की कहानी और किरदारों का जादू दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
TV TRP Week 33
Courtesy: social media

TV TRP Week 33: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. साल 2025 के 33वें सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इसमें रुपाली गांगुली का मशहूर शो 'अनुपमा' एक बार फिर पहले स्थान पर काबिज है. इस शो ने 2.3 की शानदार टीआरपी हासिल की है. 'अनुपमा' की कहानी और किरदारों का जादू दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है. इस बार शो में अनुपमा के जीवन की नई चुनौतियां और पारिवारिक ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

दूसरे स्थान पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने अपनी जगह बनाए रखी है, जिसकी टीआरपी 2.0 रही. अभिरा और अरमान की कहानी में चल रहे इमोशनल ट्विस्ट ने दर्शकों को बांधे रखा है. तीसरे स्थान पर स्मृति ईरानी का 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' है. इस शो ने 1.9 की टीआरपी के साथ टॉप 3 में जगह बनाई. तुलसी और मिहिर की जोड़ी ने नॉस्टैल्जिया का तड़का लगाकर दर्शकों का दिल जीता, लेकिन पहले स्थान तक पहुंचने में यह शो थोड़ा पीछे रह गया है.

चौथे स्थान पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 1.9 की टीआरपी के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज की. यह शो अपनी मजेदार कहानियों और हल्के-फुल्के कॉमेडी के साथ दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहा. पांचवें स्थान पर 'तुम से तुम तक' ने सबको चौंकाते हुए जगह बनाई. 1.8 की टीआरपी के साथ यह शो टॉप 5 में शामिल हुआ. अनु और आर्यवर्धन की अनोखी प्रेम कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.

पारिवारिक ड्रामा दर्शकों को आ रहा पंसद

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट बताती है कि पारिवारिक ड्रामा और इमोशनल कहानियां अभी भी दर्शकों की पसंद हैं. 'अनुपमा' की बादशाहत बरकरार है, लेकिन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और 'तुम से तुम तक' जैसे शो भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. अगले हफ्ते कौन सा शो बाजी मारेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.