menu-icon
India Daily

Songs Of Paradise Review: कश्मीर की 'नूर बेगम' बन छाईं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, OTT पर रिलीज हुई 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज', पढ़ें रिव्यू

'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जो कश्मीर की पहली महिला प्लेबैक सिंगर रजिया बेगम, जिन्हें नूर बेगम के नाम से जाना जाता है, की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है. यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म में सबा आजाद और सोनी राजदान ने नूर बेगम के किरदार को दो अलग-अलग समयकाल में बखूबी निभाया है.

antima
Edited By: Antima Pal
Songs Of Paradise Review
Courtesy: social media

Songs Of Paradise Review: 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जो कश्मीर की पहली महिला प्लेबैक सिंगर रजिया बेगम, जिन्हें नूर बेगम के नाम से जाना जाता है, की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है. यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म में सबा आजाद और सोनी राजदान ने नूर बेगम के किरदार को दो अलग-अलग समयकाल में बखूबी निभाया है. सबा आजाद की एक्टिंग और उनकी गायकी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनके बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और इसे 'दिल को छूने वाला' परफॉर्मेंस बताया.

कहानी जेबा अख्तर नाम की एक युवा कश्मीरी लड़की की है, जो 1950 के दशक में संगीत के प्रति अपने जुनून को जीती है. जेबा (सबा आजाद) के परिवार और समाज में महिलाओं के गाने पर पाबंदी है. उसकी मां (शीबा चड्ढा) सख्त और रूढ़िवादी है, जो जेबा को घर के कामों तक सीमित रखना चाहती है. लेकिन जेबा के पिता (बशीर लोन) उसकी प्रतिभा को समझते हैं और उसका हौसला बढ़ाते हैं. जेबा एक रेडियो सिंगिंग प्रतियोगिता जीतती है और रेडियो कश्मीर की पहली महिला गायिका बनकर नूर बेगम के नाम से मशहूर होती है. 

फिल्म का निर्देशन दानिश रेंजू ने किया है और यह कश्मीर की खूबसूरत वादियों और समृद्ध संगीतमय विरासत को दर्शाती है. अभय सोपोरी के संगीत और मसरत उन निस्सा की आवाज ने फिल्म के गानों को और भी खास बनाया है. सबा आजाद ने जेबा के किरदार में मासूमियत और साहस का शानदार मिश्रण पेश किया है, जबकि सोनी राजदान ने बुजुर्ग नूर बेगम के रूप में गहराई और संवेदनशीलता दिखाई है. जैन खान दुर्रानी, तारुक रैना और लिलेट डुबे जैसे कलाकारों ने भी बेहतरीन सहयोग दिया है.

गीत, भावनाओं और प्रेरणादायक कहानियों के शौकीनों के लिए बेस्ट है फिल्म

हालांकि फिल्म में कुछ कमियां भी हैं. कहानी कुछ जगहों पर गहराई की कमी महसूस कराती है और जेबा के संघर्ष को और विस्तार से दिखाया जा सकता था. फिर भी यह फिल्म कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत और एक महिला के साहस की कहानी को खूबसूरती से बयान करती है. 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' उन दर्शकों के लिए जरूर देखने लायक है, जो संगीत, भावनाओं और प्रेरणादायक कहानियों के शौकीन हैं. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज स्ट्रीम हो गई है.