menu-icon
India Daily

Week 45 TRP Report: 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का जलवा जारी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को झटका!

'अनुपमा' का जलवा बरकरार है. स्टार प्लस पर 13 जुलाई 2020 से चल रही यह फैमिली ड्रामा सीरीज बंगाली शो 'श्रीमोयी' का रीमेक है. अनुपमा की जिंदगी की उलझनों और फैमिली स्ट्रगल्स ने दर्शकों को बांध रखा है. इस हफ्ते भी इसने सबसे ऊंची टीआरपी हासिल की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Week 45 TRP report
Courtesy: x

टीवी की दुनिया में हफ्ते दर हफ्ते चल रहे ड्रामा का नया चैप्टर खुल गया है. बार्क की लेटेस्ट वीक 45 टीआरपी रिपोर्ट रिलीज हो गई है और इसमें कुछ फेवरेट शोज ने फिर से कमाल कर दिया. रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टॉप पर काबिज है, जबकि स्मृति ईरानी का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने दूसरा स्थान पक्का कर लिया.

लेकिन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बड़ा झटका लगा, जो पिछले हफ्ते के 5वें स्थान से फिसलकर 6वें पर आ गया. आइए जानते हैं टॉप शोज की पूरी लिस्ट और क्या चल रहा है. दूसरे नंबर पर है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'. एकता कपूर की आइकॉनिक सीरीज का यह सीक्वल स्मृति ईरानी की वापसी के साथ धमाल मचा रहा है.

 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'

तुलसी वीरानी का किरदार फिर से जिंदा हो गया है और फैमिली पॉलिटिक्स व रिश्तों की कहानी दर्शकों को पुरानी यादें ताजा कर रही है. स्टार प्लस पर रिलीज हुई यह सीरीज तेजी से पॉपुलर हो गई और टीआरपी में लगातार टॉप-2 क्लब में बनी हुई है. 

चौथी पोजिशन पर खिसका ये सीरियल

तीसरा स्थान 'उड़ने की आशा' ने छीना.  12 मार्च 2024 को स्टार प्लस पर शुरू हुई यह फैमिली ड्रामा सीरीज सई (नेचा ताय्यब) और सचिन (कंचन महाराज) की जिंदगी की उड़ान की कहानी बयां करती है. गरीबी, सपने और रिश्तों का कॉकटेल इसे खास बनाता है. डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध यह शो तेजी से ग्रो कर रहा है. चौथे पोजिशन पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने जबरदस्त कूद लगाई. 

अब बात 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की. सोनी सब का यह एवरग्रीन शो, जो 2008 से चल रहा है, इस हफ्ते 5th से 6th पर खिसक गया. गोकुलधाम सोसाइटी के हंसी-मजाक भरे किस्से अब भी पसंद किए जाते हैं, लेकिन हाल के एपिसोड्स में कुछ सुस्ती आ गई लगती है. दर्शक पुराने कास्ट को मिस कर रहे हैं और नई स्टोरीलाइन्स को लेकर शिकायतें हैं. 

बाकी टॉप-10 में 'झनक' (5th), 'गुम है किसी के प्यार में' (7th) और 'मंगल लक्ष्मी' (8th) जैसे शो शामिल हैं. कुल मिलाकर स्टार प्लस चैनल का दबदबा बरकरार है, जबकि रियलिटी शोज जैसे बिग बॉस 18 की टीआरपी थोड़ी डाउन है.