menu-icon
India Daily

'द फैमिली मैन 3' के स्टार्स की कमाई का राज, मनोज बाजपेयी ने झटके 20 करोड़ से ज्यादा, जयदीप-निम्रत भी मालामाल!

'द फैमिली मैन 3' का बजट 200 करोड़ से ऊपर बताया जा रहा है, जो इसे इंडियन ओटीटी की सबसे महंगी सीरीजों में शुमार कर देगा. सीजन 3 में श्रीकांत और उनका परिवार न सिर्फ अपनी एजेंसी TASC से, बल्कि नए विलेंस से जूझता दिखेगा. नॉर्थ-ईस्ट के टेंशन, चाइनीज ऑपरेशन और फैमिली स्ट्रगल्स का कॉकटेल होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Family Man 3 stars
Courtesy: x

ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने वाली सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन कल, 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है. मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली यह स्पाई थ्रिलर सीरीज फैंस का बेसब्री से इंतजार करा रही है. चार साल के लंबे गैप के बाद लौट रही इस सीरीज का बजट भी आसमान छू रहा है और कास्ट की फीस सुनकर तो हैरानी हो जाएगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी ने सबसे ज्यादा रकम वसूली है, जो बाकी स्टार्स से कहीं ज्यादा है. आइए जानते हैं पूरी स्टार कास्ट की कमाई का हिसाब-किताब! सीरीज के हीरो मनोज बाजपेयी, जो श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं, ने इस सीजन के लिए 20.25 से 22.50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

'द फैमिली मैन 3' के स्टार्स की कमाई का राज

जी हां इतनी भारी रकम! मनोज की एक्टिंग ने सीरीज को हिट बनाया है और अब तीसरे सीजन में वे एक बार फिर अपनी जासूसी वाली दुनिया में डुबकी लगाते दिखेंगे. उनके इस रोल ने उन्हें ओटीटी का सुपरस्टार बना दिया है. अब बात नई एंट्री की जयदीप अहलावत जो 'पाताल लोक' और 'रईस' जैसी फिल्मों से फेमस हैं, इस बार विलेन रुक्मा बनकर एंट्री कर रहे हैं.

जयदीप की इंटेंस एक्टिंग से इस सीजन में मचेगा तहलका

रिपोर्ट्स कहती हैं कि जयदीप को इस रोल के लिए 9 करोड़ रुपये मिले हैं. उनका किरदार श्रीकांत का सबसे खतरनाक दुश्मन होगा, जो नॉर्थ-ईस्ट की ड्रग स्मगलिंग की साजिश रचेगा. जयदीप की इंटेंस एक्टिंग से सीजन में आग लगने वाली है. निम्रत कौर भी नई जोड़ी बनकर आ रही हैं. 'द लंचबॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' वाली एक्ट्रेस मीरा का रोल निभाएंगी, जो एक पावरफुल एंटागोनिस्ट है. उनकी फीस 8 से 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

'द कश्मीर फाइल्स' फेम दर्शन ने किया इतना चार्ज

निम्रत का आना सीरीज को और मजेदार बनाएगा, खासकर फैमिली ड्रामा और एक्शन के मिक्स में. रिटर्निंग कास्ट में दर्शन कुमार हैं, जो मेजर समीर का रोल दोहरा रहे हैं. 'मैरी कॉम' और 'द कश्मीर फाइल्स' फेम दर्शन को भी 8-9 करोड़ रुपये मिले हैं. उनका किरदार सीरीज की स्टोरीलाइन में अहम है, और फैंस उन्हें फिर से देखने को बेताब हैं. इसके अलावा प्रिया मणि (सुचित्रा तिवारी) और शरीब हाशमी (जेके तलपड़े) जैसे पुराने चेहरे भी लौट रहे हैं, लेकिन उनकी फीस की डिटेल्स अभी रिवील नहीं हुईं.