मुंबई: साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार यश आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है. उनकी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर आज सुबह रिलीज हो गया. यह टीजर यश के फैंस के लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट साबित हो रहा है. फिल्म 'टॉक्सिक' को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर गीतू मोहनदास निर्देशित कर रही हैं. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें यश एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं.
टीजर में यश का किरदार 'राया' नाम से इंट्रोड्यूस किया गया है. वे स्टाइलिश लुक में गन लेकर आग के बीच चलते दिख रहे हैं. उनका स्वैग और इंटेंस एक्सप्रेशन देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. टीजर में भरपूर एक्शन, डार्क थीम और रॉ एनर्जी है, जो फिल्म के टाइटल को पूरी तरह जस्टिफाई करती है. 'टॉक्सिक' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो कई भाषाओं में रिलीज होगी. इसमें यश के साथ कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसी टॉप एक्ट्रेसेस हैं. फिल्म की शूटिंग जोरों पर है और यह 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.
यह तारीख उगादी, गुडी पड़वा और ईद जैसे त्योहारों पर आ रही है. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. यूट्यूब पर इसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इसे 'इंसाने', 'इंटरनेशनल लेवल' और 'रिकॉर्ड ब्रेकिंग' बता रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि यश ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक फैन ने लिखा- 'रॉकी भाई वापस आ गए, लेकिन इस बार और ज्यादा खतरनाक!' दूसरे ने कहा- 'ये टीजर नहीं, पूरा धमाका है. डैडी इज होम!'
यश की पिछली फिल्में जैसे 'केजीएफ' सीरीज ने उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया. अब 'टॉक्सिक' से वे नया अवतार दिखा रहे हैं. यह फिल्म एडल्ट्स के लिए एक डार्क फेयरी टेल है, जिसमें गैंगस्टर वर्ल्ड, क्राइम और इमोशंस की भरमार होगी. म्यूजिक रवि बस्रुर का है, जो पहले भी यश के साथ हिट काम कर चुके हैं. फैंस अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यश का यह नया लुक और स्टाइल सबको पसंद आ रहा है.