बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक परेशान करने वाले AI ट्रेंड का शिकार बन गईं. X प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई कुछ तस्वीरों में इन तीनों को एक साथ पार्टी करते हुए दिखाया गया है. बाद में सामने आया कि ये तस्वीरें असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई थीं.
वायरल AI तस्वीरों में दीपिका पादुकोण को सिगरेट पकड़े और पीते हुए दिखाया गया. वहीं श्रद्धा कपूर के हाथ में शराब का गिलास नजर आया. इन तस्वीरों में आलिया भट्ट भी उनके साथ मौजूद दिखाई दीं. इन एडिटेड विजुअल्स ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भ्रम और चिंता पैदा कर दी.
जब एक यूजर ने सीधे X के AI चैटबॉट Grok से पूछा कि ये तस्वीरें असली हैं या नहीं, तो ग्रोक ने साफ किया कि ये सभी तस्वीरें AI जेनरेटेड या एडिटेड हैं. ग्रोक के अनुसार किसी भी भरोसेमंद स्रोत से ऐसे किसी पार्टी इवेंट की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही यह भी बताया गया कि दीपिका पादुकोण उस समय न्यूयॉर्क में थीं.
Omg 🤭 ! #Bollywood party.
And look at what deepika doing, pic.twitter.com/NNTOqfOIGw— Aishwarya Vibes (@Aishwarya_Vibes) January 7, 2026Also Read
हालांकि फैक्ट चेक के बाद मामला शांत होता दिख रहा था, लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब एक अन्य यूजर ने उसी पोस्ट पर ग्रोक को टैग करते हुए बिकिनी पहनाने का प्रॉम्प्ट दिया. हैरानी की बात यह रही कि ग्रोक ने इस प्रॉम्प्ट का पालन करते हुए एक्ट्रेसेस की बिकिनी पहनी हुई तस्वीरें जनरेट कर दीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा और बहस दोनों तेज हो गई.
यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब ग्रोक फर्जी तस्वीरों को पहचान कर फैक्ट चेक कर सकता है, तो फिर वह ऐसे आपत्तिजनक प्रॉम्प्ट्स को क्यों स्वीकार कर रहा है. कई लोगों ने इसे AI की दोहरी चाल बताया. एक तरफ गलत जानकारी को सुधारना और दूसरी तरफ उसी कंटेंट को और ज्यादा विवादित बनाना. इस घटना ने AI टूल्स की जिम्मेदारी और सीमाओं पर नई बहस छेड़ दी.