नई दिल्ली: सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म एक्शन-थ्रिलर मूवी 'टाइगर 3' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की शूटिंग में टीम पूरी तरह से तैयार है और इसकी लगभग पूरी शूटिंग भी हो चुकी है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में आई थी इसके बाद इसका दूसरा पार्ट 5 साल बाद साल 2017 में आया. इस फिल्म के दोनों पार्ट को दर्शक ने खूब प्यार दिया और कटरीना और सलमान की जोड़ी हर फैंस के लिए खास है. अब इस बीच ये जोड़ी फिर से वापस आ रही हैं दोनों जल्द ही टाइगर-3 में दिखाई देने वाले हैं लेकिन रिलीज से पहले यह फिल्म #टाइगर 3 ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और ऐसा क्यों ये हम आपको बताते हैं-
#Tiger3 on set leaked pictures, videos... giving me HOLLYWOOD level movie vibes.. 🥵🔥
— 𝐊𝐀𝐁𝐈𝐑 ♛ (@ISalman_Rules) July 21, 2023
The whole new level of ACTION awaits this diwali.. 💥 #SalmanKhan
Action will meet grandeur.. on big screen can't wait.. 💥💥💥 pic.twitter.com/dDBdGHClzo
#टाइगर 3 ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड
दरअसल, काफी समय से #टाइगर 3 ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ एक्शन सीन को हॉलीवुड फिल्म की तरह ही जबरदस्त एक्शन के साथ दिखाए जाएंगे, जिसकी शूटिंग रूस में हुई है. सोशल मीडिया में इस फिल्म के कुछ क्लिप वायरल हो रहे हैं. जिसको देखकर लोगों का कहना है कि यह क्लिप फिल्म के शूटिंग का हैं. इस क्लिप में जबरदस्त सीन देखने को मिल रहे हैं.
#SalmanKhan's #Tiger3 cliff hanger will set the tone for entire yrf spy universe.#ShahRukhKhan is also a part of that massive action sequence.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 21, 2023
It is said to be the BIGGEST highlight of the film.
First cut of Tiger 3 is complete and the team is very happy about the output.… pic.twitter.com/jgqEuBlcBK
फिल्म के क्लिप हुए वायरल
इस क्लिप को कबीर नाम के यूजर ने शेयर किया हैं, उन्होंने कुछ क्लिप साझा की है, और साथ ही लिखा सेट पर #Tiger3 की तस्वीरें, वीडियो लीक.. मुझे यह सीन हॉलीवुड स्तर की मूवी वाइब्स दे रहे हैं..एक्शन का बिल्कुल नया स्तर इस दिवाली का इंतजार कर रहा है.. #सलमानखानएक्शन को भव्यता मिलेगी.. बड़े पर्दे पर इंतजार नहीं कर सकते..इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है और वह बेसब्री से इस फिल्म का थिएटर पर आने का इंतजार कर रहे हैं.