नई दिल्ली: ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर टीमों के ऐलान का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में यूरोप के देश इटली ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा और इटली के लिए यह बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि यह पहली बार है जब इटली की क्रिकेट टीम किसी ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है. ऐसे में यह वर्ल्ड कप इटली क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला माना जा रहा है.
इटली को वर्ल्ड कप में ग्रुप-C में रखा गया है, जहां उसे बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और नेपाल जैसी टीमों से मुकाबला करना होगा. इटली अपना पहला मैच 9 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा, जो दुनिया के सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है.
टूर्नामेंट से पहले इटली क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए वेन मैडसन को टीम का कप्तान बनाया है. 42 वर्षीय मैडसन लंबे समय से इटली क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और उनके पास घरेलू व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. बोर्ड को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में टीम संतुलित प्रदर्शन कर पाएगी. इससे पहले कप्तानी को लेकर जो बर्न्स के साथ मतभेद की खबरें सामने आई थी, जिसके बाद बदलाव किया गया.
टीम चयन में सबसे ज्यादा चर्चा जेजे स्मट्स के नाम की हो रही है. वह पहले साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. उनके आने से इटली की बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा टीम में जसप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेल रही इटली की टीम पर ज्यादा दबाव नहीं होगा, लेकिन बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार मौका जरूर होगा. अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मेल से सजी यह टीम किसी भी मजबूत टीम को चौंका सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इटली अपनी पहली ही वर्ल्ड कप एंट्री में इतिहास रच पाती है या नहीं.
वेन मैडसन (कप्तान), मार्कस कैम्पोपियानो (विकेटकीपर), जियान पिएरो मीडे, जैन अली, अली हसन, क्रिश्चन जॉर्ज, हैरी मैनेंटी, एंथोनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मैनेंटी, जसप्रीत सिंह, जेजे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट व थॉमस ड्रेका.