मुंबई: एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक नया बड़ा रियलिटी शो आने वाला है- 'The 50'! यह शो JioHotstar पर स्ट्रीम होगा और कलर्स टीवी पर भी टेलीकास्ट होगा. यह भारत का सबसे बड़ा स्केल वाला रियलिटी शो माना जा रहा है, जो पारंपरिक फॉर्मेट से अलग है. प्रोड्यूसर्स ने इसे Banijay Asia के जरिए बनाया है, जो एक इंटरनेशनल फेमस फ्रेंचाइजी 'Les Cinquante' का इंडियन वर्जन है.
'The 50' की शुरुआत 1 फरवरी 2026 से होगी. यह रोजाना जियोहॉटस्टार पर शाम 9 बजे स्ट्रीम होगा और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे दिखेगा. शो लगभग 50 एपिसोड्स चलेगा, यानी 50 दिनों तक दर्शकों को हाई-वोल्टेज एंटरटेनमेंट मिलेगा.
शो में 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक ग्रैंड पैलेस या हाउस में लॉक किया जाएगा. यहां कोई फिक्स्ड रूल्स नहीं हैं - सब कुछ स्ट्रैटेजी, सोशल गेमिंग, माइंड गेम्स, फिजिकल और मेंटल चैलेंजेस पर आधारित होगा. हर एपिसोड में टास्क्स होंगे, एलिमिनेशन होंगे और एक मिस्टिरियस होस्ट 'The Lion' रूल करेगा. आखिरी तक बचे कंटेस्टेंट विनर बनेगा.
जियोहॉटस्टार के एग्जीक्यूटिव अलोक जैन ने बताया कि यह शो इंडियन रियलिटी टीवी को बदल देगा - ज्यादा प्रेशर, अनप्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स और कोई कम्फर्ट जोन नहीं. दर्शक भी हिस्सा ले सकते हैं - अपने फेवरेट को सपोर्ट करके प्राइज मनी में शेयर पा सकते हैं.
फिल्ममेकर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर फराह खान इस शो की होस्ट हैं. फराह ने प्रमो में शो को 'गेम-चेंजर' बताया है. उन्होंने कहा, "रियलिटी शोज सालों से एक पैटर्न फॉलो कर रहे थे, लेकिन 'The 50' इसे हिला देगा. स्केल बड़ा है, प्रेशर कांस्टेंट है और अनप्रेडिक्टेबल है." प्रोमो में फराह 'The Lion' से मजाकिया अंदाज में बात करती दिख रही हैं.
शो में 50 सेलिब्रिटी होंगे - टीवी, फिल्म, सोशल मीडिया और स्पोर्ट्स से. अभी तक कुछ नाम कन्फर्म हो चुके हैं: करण पटेल, दिव्या अग्रवाल, फैसल , अर्चना गौतम. रिपोर्ट्स में कई और नाम चर्चा में हैं, जैसे: युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा, ओरी, तान्या मित्तल, इमरान खान, मल्लिका शेरावत, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे, कुशा कपिला, उर्फी जावेद, निक्की तंबोली, प्रतीक सेजपाल, शिव ठाकरे, जय भानुशाली, विवियन डिसेना आदि. ऑफिशियल लिस्ट जल्द आने वाली है, लेकिन ये नाम काफी बज़ क्रिएट कर रहे हैं.
विनर को बड़ा प्राइज मनी मिलेगा (कुछ रिपोर्ट्स में 50 लाख तक का जिक्र) और दर्शक भी सपोर्ट करके हिस्सा पा सकते हैं. 'The 50' बिग बॉस जैसे शोज से अलग है- ज्यादा स्ट्रैटेजिक, इंटेंस और नया एक्सपीरियंस देने वाला. फैंस 1 फरवरी से इसे देखने के लिए तैयार रहें.