They Call Him OG: रिलीज से पहले पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' ने बेच डाली करोड़ों की टिकट्स, बनेगी सबसे बड़ी ओपनर!

साउथ सिनेमा के पावरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार है. सुजीत के निर्देशन में बनी इस एक्शन-क्राइम ड्रामा ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग में करीब 75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो पवन की पिछली किसी भी फिल्म से ज्यादा है.

social media
Antima Pal

They Call Him OG: साउथ सिनेमा के पावरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार है. सुजीत के निर्देशन में बनी इस एक्शन-क्राइम ड्रामा ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग में करीब 75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो पवन की पिछली किसी भी फिल्म से ज्यादा है. रिलीज से कुछ घंटे पहले ही ये आंकड़े 45 करोड़ (इंडिया) और 30 करोड़ (ओवरसीज) के आसपास पहुंच चुके हैं, जो प्रीमियर शोज और पहले दिन की बिक्री को दिखाते हैं.

फिल्म 25 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है, जबकि पेड प्रीमियर्स 24 सितंबर रात 10 बजे से शुरू हो चुके हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि ओजी का ओपनिंग डे कलेक्शन वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के पार जाएगा, जो पवन की करियर की सबसे बड़ी शुरुआत होगी. तुलना के लिए उनकी पिछली रिलीज 'हरि हर वीरा मल्लू' ने 67 करोड़ से ओपनिंग की थी, जबकि 'भीमला नायक' (2022) की लाइफटाइम कमाई 158 करोड़ रही. अगर ये प्रोजेक्शन सही साबित हुए, तो ओजी न सिर्फ पवन का सबसे बड़ा ओपनर बनेगा, बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा के इतिहास में भी यादगार जगह बनाएगा.

रिलीज से पहले 'दे कॉल हिम ओजी' ने बेच डाली करोड़ों की टिकट्स

कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है, जहां पवन कल्याण टाइटल रोल में ओजस गंभीरा (ओजी) बने हैं. दस साल बाद मुंबई लौटे इस गैंगस्टर का मकसद है दुश्मन क्राइम बॉस ओमी भाऊ को नेस्तनाबूद करना, जिसका रोल इमरान हाशमी निभा रहे हैं. ये इमरान का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू है, और दोनों सितारों की जोड़ी ने प्रमोशंस से ही धूम मचा दी. प्रियंका मोहन फीमेल लीड में हैं, तो अर्जुन दास, प्रकाश राज, राव रमेश, श्रीया रेड्डी और सुबलेखा सुदाकर जैसे कलाकार सपोर्टिंग कास्ट में जान फूंक रहे हैं. डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है, जिसमें हिंसा के सीन भरपूर हैं.

बनेगी सबसे बड़ी ओपनर!

एडवांस बुकिंग का क्रेज भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट्स में भी देखने को मिला. नॉर्थ अमेरिका में अकेले 21 करोड़ (लगभग 2 मिलियन डॉलर) की बिक्री हो चुकी है, जो रिकॉर्ड है. हालांकि कंटेंट डिलीवरी में देरी के कारण अमेरिका और कनाडा में कुछ शोज कैंसल हो गए, जिससे तमिल वर्जन की रिलीज प्रभावित हुई. यूरोप में भी इसी तरह की दिक्कतें आईं, लेकिन ओवरऑल बुकिंग पर असर कम पड़ा. इंडिया में 23 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन पहले ही हो चुका, जो 2025 की चौथी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है.