Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी साझा कर सबका दिल जीत लिया है. 23 सितंबर 2025 को इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर के साथ बेबी बंप दिखाते हुए लिखा कि वे अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करने वाले हैं. इस खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैन्स तक सभी ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं है.
कैटरीना की प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उनके पुराने रिश्तों की चर्चा तेज हो गई. खासकर सलमान खान के नाम को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है.
फैन्स जानना चाहते थे कि क्या सलमान, जो कभी कैटरीना के बेहद करीब थे, ने इस खुशखबरी पर कोई रिएक्शन देंगे या नहीं.
इसी बीच एक्स पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि सलमान खान ने कैटरीना कैफ की बेबी बंप वाली तस्वीर को रीपोस्ट किया है. उस कथित पोस्ट में एक कैप्शन के साथ हैशटैग 'बधाई' और एक लाल दिल का इमोजी जोड़ा गया था. जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, इंटरनेट पर हंगामा मच गया.
24 सितंबर 2025 तक इस पोस्ट पर 8,000 से ज्यादा लाइक्स, 99 कमेंट्स और 225 रीपोस्ट दर्ज किए गए हैं. कई फैन्स ने इसे इंस्टाग्राम पर खोजने की कोशिश की, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला.
कई फैंस को यह पोस्ट संदिग्ध लगा, इसलिए उन्होंने एलन मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक से इसकी जांच करवाई. ग्रोक ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया, 'नहीं, यह सच नहीं लग रहा है. मेरी जांच से सलमान खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला है, और 2025 में उनके गर्भवती होने या शादी की घोषणा करने की कोई खबर नहीं है. शायद यह एक मनगढ़ंत तस्वीर है.' इसके बाद फैन्स को समझ आया कि यह एक नकली स्क्रीनशॉट था जिसे मीम्स बनाने वाली एक प्रोफाइल से शेयर किया गया था.
इस घटना ने सोशल मीडिया पर मीम्स की नैतिकता पर बहस छेड़ दी. कई यूजर्स का मानना है कि किसी सेलिब्रिटी के निजी जीवन और उनकी संवेदनशील खुशखबरी को लेकर फर्जी पोस्ट बनाना सही नहीं है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे मजाक के तौर पर लिया और हल्के-फुल्के अंदाज में देखने की सलाह दी.