menu-icon
India Daily

Mohit Suri New Movie: 'सैयारा' के बाद फैंस को दिखेगी रोमांटिक फिल्म, ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद मोहित सूरी ने फिर मिलाया YRF से हाथ

बॉलीवुड में रोमांस का जादू फिर से लौट आया है. जुलाई 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने न सिर्फ टिकट खिड़कियों पर तहलका मचाया, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी घर कर लिया. निर्देशक मोहित सूरी की इस म्यूजिकल लव स्टोरी ने डेब्यूटेंट्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को स्टार बना दिया. फिल्म ने भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक मूवी का रिकॉर्ड कायम किया, जो अब नेटफ्लिक्स पर भी ग्लोबल टॉप 10 में शुमार हो गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mohit Suri New Movie
Courtesy: social media

Mohit Suri New Movie: बॉलीवुड में रोमांस का जादू फिर से लौट आया है. जुलाई 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने न सिर्फ टिकट खिड़कियों पर तहलका मचाया, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी घर कर लिया. निर्देशक मोहित सूरी की इस म्यूजिकल लव स्टोरी ने डेब्यूटेंट्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को स्टार बना दिया. फिल्म ने भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक मूवी का रिकॉर्ड कायम किया, जो अब नेटफ्लिक्स पर भी ग्लोबल टॉप 10 में शुमार हो गई है. ऐसे में यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी एक बार फिर हाथ मिला रहे हैं. खबरें हैं कि दोनों मिलकर एक नई रोमांटिक फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.

'सैयारा' की सफलता कोई संयोग नहीं थी. मोहित सूरी, जिन्हें 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'मलंग' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने इस बार वाई आर एफ के साथ पहली बार कमबैक किया था. फिल्म का म्यूजिक, इमोशंस और न्यूकमर्स की फ्रेश केमिस्ट्री ने दर्शकों को बांध लिया. अहान पांडे, जो चंकी पांडे के भतीजे हैं, ने कृष के रोल में अपनी मासूमियत और इंटेंसिटी से सबको इम्प्रेस कर दिया. वहीं अनीत पड्डा, जो 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' से सुर्खियां बटोर चुकी हैं, ने वाणी के किरदार में गहराई ला दी. फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि 15 देशों में टॉप 10 में जगह बनाई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और कनाडा भी शामिल हैं. 

'सैयारा' के बाद फैंस को दिखेगी रोमांटिक फिल्म

अब इस ब्लॉकबस्टर के बाद मोहित और वाई आर एफ की नए प्रोजेक्ट पर सारी नजरें टिकी हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक और स्वीपिंग रोमांटिक म्यूजिकल सागा होगी, जो जॉनर में एक नया वर्ल्ड एक्सप्लोर करेगी. प्रोड्यूसर अक्षय विद्वानी, जो वाई आर एफ के सीईओ हैं, इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं. आदित्य चोपड़ा की प्रेजेंटेशन में बन रही यह फिल्म 'सैयारा' की तरह ही इमोशनल डेप्थ और म्यूजिक पर फोकस करेगी. कास्ट, क्रू और स्टोरीलाइन की डिटेल्स तो अभी राज हैं, लेकिन इंडस्ट्री सोर्सेज का कहना है कि यह प्रोजेक्ट जल्द अनाउंस हो सकता है. क्या यह फिल्म भी डेब्यूटेंट्स को लॉन्च करेगी? या कोई बड़ा स्टार इसमें नजर आएगा? सस्पेंस बरकरार है.

ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद मोहित सूरी ने फिर मिलाया YRF से हाथ

मोहित सूरी की फिल्मोग्राफी हमेशा से लव स्टोरीज का आईना रही है. 'आशिकी 2' ने तो रोमांस को नई परिभाषा दी थी, जहां अदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी लेजेंडरी हो गई. 'हमारी अधूरी कहानी' में भावनाओं का तूफान आया, तो 'मलंग' ने थ्रिलर एलिमेंट जोड़ा. वाई आर एफ के साथ उनका यह दूसरा वेंचर रोमांस जॉनर को रिवाइव करने का बड़ा कदम है. स्टूडियो, जो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी क्लासिक्स दे चुका है, अब न्यू जनरेशन के डायरेक्टर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है.