menu-icon
India Daily

Thamaa Trailer: 'स्त्री' ला रही है बड़ा धमाका, लॉन्च करेगी 'थामा' का धांसू ट्रेलर, मेकर्स ने शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक बार फिर हंगामा मचने को तैयार है. मैडॉक फिल्म्स की आगामी फिल्म 'थामा' को लेकर फैंस का क्रेज चरम पर पहुंच चुका है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर ने दर्शकों को एक ट्विस्टेड लव स्टोरी का रोमांचक अहसास कराया था और अब मेकर्स ने एक धांसू नया पोस्टर लॉन्च कर दिया है. इस पोस्टर में लीड एक्टर्स आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना एक डरावने रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Thamaa Trailer
Courtesy: social media

Thamaa Trailer: बॉलीवुड के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक बार फिर हंगामा मचने को तैयार है. मैडॉक फिल्म्स की आगामी फिल्म 'थामा' को लेकर फैंस का क्रेज चरम पर पहुंच चुका है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर ने दर्शकों को एक ट्विस्टेड लव स्टोरी का रोमांचक अहसास कराया था और अब मेकर्स ने एक धांसू नया पोस्टर लॉन्च कर दिया है. इस पोस्टर में लीड एक्टर्स आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना एक डरावने रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं, जहां खून से सना बैकग्राउंड उनकी 'ब्लडी लव स्टोरी' को और भी रहस्यमयी बना रहा है. पोस्टर देखते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जहां एक यूजर ने लिखा, 'वाह, ये जोड़ी तो वैम्पायर वर्ल्ड में आग लगा देगी.'

'थामा' मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी है, जो 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसी हिट फिल्मों के बाद आ रही है. इस बार कहानी वैम्पायर थीम पर बुनी गई है, जहां आयुष्मान खुराना 'अलोक' के रोल में इंसानियत की आखिरी उम्मीद बनकर उभरेंगे, तो रश्मिका मंदाना 'ताड़का' के किरदार में रोशनी की पहली किरण का रूप धारण करेंगी. उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'यक्षसन' और परेश रावल 'राम बाजाज गोयल' के रोल्स में जान डालेंगे. फिल्म का निर्देशन 'मुंज्या' फेम आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन दिनेश विजन और अमर कौशिक के बैनर तले हो रहा है.

'स्त्री' ला रही है बड़ा धमाका

अब सबसे बड़ा सरप्राइज! 'स्त्री' फेम श्रद्धा कपूर इस यूनिवर्स की स्टार बन चुकी हैं और वो ही 'थामा' के ट्रेलर को अनवील करने वाली हैं. जी हां 26 सितंबर 2025 को मुंबई के बैंड्रा फोर्ट (एम्फीथिएटर) में एक ग्रैंड इवेंट होने वाला है, जहां श्रद्धा स्टेज पर चढ़कर फैंस को एक धमाकेदार अनाउंसमेंट देंगी. इवेंट शाम 5 बजे शुरू होगा और इसमें 'थम्माकेदार' सरप्राइज की झलक मिलेगी. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'स्त्री आ रही हैं और अपने साथ एक बड़ा थम्माका ला रही हैं! इस दिवाली यूनिवर्स एक खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है.'

फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और ऊटी में हुई है, जहां स्पेशल सॉन्ग्स के लिए मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही ने शूटिंग की. वरुण धवन का भी एक कैमियो है. टीजर में आयुष्मान की वॉइसओवर लाइन 'रह पाओगी मेरे बिना, सौ साल तक?' और रश्मिका का जवाब 'सौ साल क्या, एक पल भी नहीं!' ने दर्शकों को बांध लिया था। ये रोमांस, सस्पेंस और हॉरर का घातक मिश्रण है, जो दिवाली 2025 पर थिएटर्स में धमाल मचाएगा.