menu-icon
India Daily

3 Idiots से लेकर दिल चाहता है तक...बॉलीवुड के ये फिल्में जो देती हैं दोस्ती की मिसालें

हर साल अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज यानी 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे हैं ऐसे में आज हम आपको दोस्ती पर आधारित कुछ फिल्में बताते है जिसको देख आप अपने फ्रेंड्स के साथ फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट कर सकते हो.

India Daily Live
dil chahta hain
Courtesy: Social Media

हर साल अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज यानी 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे हैं और इसको हर कोई सेलिब्रेट करते हैं. दोस्ती आपके जीवन में बहुत खास होती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी दोस्ती पर कई फिल्में बनाई हैं जो दोस्ती की मिसाल देती हैं. भले ही दोस्ती में खून के रिश्ते नहीं होते हैं लेकिन आपके जीवन का एक अहम हिस्सा है और आपके साथ हमेशा रहता है. आज हम आपको उन बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं.  

थ्री इडियट्स

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'थ्री इडियट्स' जिसके हर कैरेक्टर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में रेंचो, फरहान और राजू की दोस्ती ने सबका दिल जीत लिया. फिल्म में आपको दिखाया गया है कि कैसे ये तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलते हैं और अपने करियर गोल्स पर फोकस करने के लिए एक दूसरे को मोटिवेट करते हैं और उनका साथ देते हैं. आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी की यह फिल्म आपको आपके दोस्तों की याद दिला देगा.

'छिछोरे'

फिल्म 'छिछोरे' जिसको देखने के बाद आप भी अपने दोस्तों को मिस करने लगेंगे. फिल्म में दोस्ती के रिश्तों को बहुत ही अनोखे अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा लीड रोल में थे. फिल्म की स्टोरी आपके दिल को छू लेगी.

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'

फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' तो आप सबने देखी होगी. फिल्म के कई ऐसे सीन हैं जिसको देख आप इमोशनल हो जाएंगे. फिल्म साल 2011 को रिलीज हुई थी जिसमें सारे दोस्त ट्रिप पर घूमने जाते हैं.

दिल चाहता है

फिल्म तीन सबसे अच्छे दोस्त, आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना के ईर्द-गिर्द घूमती है. रिश्तों के प्रति तीनों की अलग-अलग सोच इनको जुदा कर देती है. फिल्म में आकाश नाम का शख्स ऑस्ट्रेलिया चला जाता है, समीर लड़की को इंप्रैस करने में लगा होता है और सिद्धार्थ खुद को निखारने में लग जाता है.