menu-icon
India Daily

IND vs SL 2nd ODI: इस खिलाड़ी का डेब्यू कराएंगे रोहित? प्लेइंग 11 में बदलाव संभव, जानें पिच रिपोर्ट

IND vs SL 2nd ODI: आज यानी 4 अगस्त को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बार फिर एक्शन में दिखने वाली है. श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है. इस मैच में मेन इन ब्लू की प्लेइंग 11 में बदलाव दिख सकता है.

India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Twitter

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जाना है. यह मुकाबला कोलंबो के उसी आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है, जहां पहला मैच टाई हुआ था. कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले के जरिए पहली बार वनडे टीम में शामिल किए गए रियान पराग का डेब्यू करा सकते हैं. ऋषभ पंत की भी एंट्री हो सकती है. आइए जानते हैं इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट तक पूरी डिटेल.

पहला मैच भारतीय टीम आसानी से जीत रही थी, लेकिन बल्लेबाज फ्लॉप रहे. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था बैटर्स ने उन्हें निराश किया. मिडिल ऑर्डर को मैच खत्म करना चाहिए था. ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे मैच के लिए बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं.

कौन होगा अंदर, कौन बाहर?

रियान पराग को शिवम दुबे या वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया जा सकता है. क्योंकि पराग बैटिंग के साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वहीं अर्शदीप सिंह की जगह खलील अहमद भी प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच कैसी है?

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां 149 वनडे खेले गए हैं. 80 में पहले बैटिंग और 59 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली है. 9 मैचों की रिजल्ट नहीं निकला, जबकि एक मुकाबला टाई रहा. पहले मैच में स्पिनर को काफी मदद मिली थी. इसलिए भारत को चेज करने में दिक्कत हुई. ऐसे में  माना जा रहा है कि यहां स्पिन को फिर से मदद मिलेगी. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग ही करेगी.

कोलंबो की वेदर रिपोर्ट

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा वनडे बारिश की भेंट भी चढ़ सकता है. आज कोलंबो में बारिश की 50% संभावना है. हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद बारिश के चांस 11 फीसदी हैं, लेकिन रात 8 के बाद बारिश हो सकती है. इसलिए माना जा रहा है कि यह मुकाबला बारिश से प्रभावित होने वाला है. दूसरी पारी में बारिश खलल डाल सकती है.



भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे/रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने/महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, असिथ फर्नांडो और मोहम्मद शिराज.