menu-icon
India Daily

Manisha Rani Gaana: इंतजार हुआ खत्म!, टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी का शानदार गाना 'जमना पार' का टीजर हुआ आउट

Manisha Rani Gaana: मनीषा रानी और टोनी कक्कड़ का के गाने का टीजर आ गया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है. फैंस भी इन्हें साथ में देखने के लिए काफी खुश है.

Priya Singh
Edited By: Priya Singh
Manisha Rani Gaana: इंतजार हुआ खत्म!, टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी का शानदार गाना 'जमना पार' का टीजर हुआ आउट

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी-2 भले ही खत्म हो चुका है लेकिन मनीषा रानी, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और जिया शंकर को उनके फैंस अब तक नहीं भूल पाए है. इसी कारण कि हर वक्त ये चारों सोशल मीडिया पर छाए हुए है. अभी हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थी कि अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और एल्विश यादव का एक गाना आने वाला है. ये तीनों एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे जिसका फैंस को इंतजार है लेकिन उससे पहले ही मनीषा रानी और टोनी कक्कड़ का के गाने का टीजर आ गया है जो कि जमकर वायरल  हो रहा है.

 मनीषा रानी और सिंगर टोनी कक्कड़ के गाने का टीजर हुआ आउट

आपको बता दें कि बिग बॉस की मनीषा रानी और सिंगर टोनी कक्कड़ का एक गाना आने वाला है जिसका टीजर आ चुका है. गाने का नाम 'जमना पार' है जिसका टीजर आ चुका है और वह इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. टीजर में टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी का एक अलग ही अवतार दिख रहा है जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अब फैंस उनके पूरे गाने का इंतजार कर रहे हैं आपको बता दें कि यह गाना कल आउट होने वाला है और इसे नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है.

टीजर में हुए 1.7 मिलियन व्यूज

इस टीजर का पोस्टर मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिस पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इनके इस पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा मेरे दो फेवरेट..वहीं रोहनप्रीत सिंह ने भी लिखा है कि दोनों पर मेरी नजर है..वहीं एक यूजर ने लिखा रब ने बना दी जोड़ी..टोनी कक्कड़ के फैन क्लब ने भी इनके लुक की तारीफ की है. आपको बता दें कि इस गाने क टीजर को 6 घंटे के अंदर 1.7 मिलियन व्यूज आ चुके है.