नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत में होने वाला है और इसे लेकर तैयारियां अभी से चर्चा में हैं. जहां एक तरफ फैंस जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा जैसे बड़े नामों की बात कर रहे हैं, वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक ऐसे खिलाड़ी की ओर इशारा किया है जिसे वह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा 'ब्रह्मास्त्र' मानते हैं. यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं.
सौरव गांगुली का मानना है कि जब टी20 वर्ल्ड कप घरेलू सरजमीं पर खेला जाता है, तो परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना बेहद जरूरी होता है. भारत की पिचें आमतौर पर स्पिनरों को मदद देती हैं खासकर जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है और पिचें धीमी होती जाती हैं. ऐसे में मजबूत स्पिन आक्रमण किसी भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.
वरुण चक्रवर्ती को उनकी 'मिस्ट्री स्पिन' के लिए जाना जाता है. बल्लेबाज उनके खिलाफ अक्सर गेंद को पढ़ नहीं पाते, खासकर बीच के ओवरों में. टी20 फॉर्मेट में यही वो समय होता है जब मैच का रुख बदल सकता है.
अब तक वरुण ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार विकेट चटकाने की क्षमता दिखाई है. हाल ही में उन्होंने विदेशी टीमों के खिलाफ भी प्रभावशाली गेंदबाजी की, जिससे उनका आत्मविश्वास और अनुभव दोनों बढ़े हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए टीम इंडिया स्पिन पर खास जोर दे रही है. वरुण चक्रवर्ती के अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी टीम को गहराई और विविधता देते हैं. यह चौकड़ी किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान करने का दम रखती है.
सौरव गांगुली का मानना है कि अगर वरुण चक्रवर्ती फिट रहते हैं और अपनी लय बरकरार रखते हैं, तो भारत के लिए खिताब बचाने की राह काफी आसान हो सकती है.
जैसे-जैसे वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, वरुण चक्रवर्ती की फॉर्म पर सबकी नजरें टिकी हैं. आगामी टी20 सीरीज उनके लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होंगी. अगर वह यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनका आत्मविश्वास चरम पर होगा.