menu-icon
India Daily

The Raja Saab Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'द राजा साब', छठे दिन नहीं निकाल पाई बजट

प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साब ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन मकर संक्रांति के मौके पर 1.25 करोड़ रुपये नेट कमाए हैं. इसके बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन कमजोर बना हुआ है और यह बड़ी फ्लॉप की ओर बढ़ रही है.

babli
Edited By: Babli Rautela
The Raja Saab Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'द राजा साब', छठे दिन नहीं निकाल पाई बजट
Courtesy: Social Media

मुंबई: प्रभास की लेटेस्ट फिल्म द राजा साब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है. छठे दिन बुधवार को मकर संक्रांति के चलते फिल्म की कमाई में करीब 10 प्रतिशत की हल्की बढ़ोतरी देखी गई. इसके बावजूद फिल्म सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये नेट ही कमा पाई.

छठे दिन की कमाई जुड़ने के बाद द राजा साब का कुल हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.25 करोड़ रुपये नेट हो गया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेंड पहले वीकेंड के बाद ही कमजोर पड़ गया था. ऐसे में त्योहार का फायदा भी फिल्म को बड़ी राहत नहीं दे सका.

छठे दिन द राजा साब की कमाई

द राजा साब को रिलीज के बाद से ही खराब वर्ड ऑफ माउथ का सामना करना पड़ा. दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने फिल्म के कंटेंट को निराशाजनक बताया. यही वजह रही कि प्रभास जैसे बड़े स्टार के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही.

इस फैंटेसी हॉरर कॉमेडी रोमांटिक एंटरटेनर से पहले हफ्ते में करीब 18 करोड़ रुपये नेट कमाने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह आंकड़ा भी मुश्किल नजर आ रहा है. वीकेंड पर भी फिल्म को ज्यादा स्क्रीन मिलने की संभावना कम है.

20 करोड़ पार करना भी दिख रहा मुश्किल

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि द राजा साब हिंदी में कुल मिलाकर करीब 20 करोड़ रुपये नेट के आसपास ही सिमट सकती है. अगर फिल्म किसी तरह 20 करोड़ का आंकड़ा पार भी कर लेती है तो 25 करोड़ तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल होगा.

पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा समर्थित यह फिल्म प्रभास के करियर में एक और बड़ा झटका साबित हो रही है. इससे पहले राधे श्याम भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी. द राजा साब के खराब प्रदर्शन ने एक बार फिर प्रभास की फिल्म चॉइस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दमदार स्टारकास्ट भी नहीं बचा सकी फिल्म

मारुति की डायरेक्टेड फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आए. इसके अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और बोमन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं. इसके बावजूद फिल्म दर्शकों पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाई.

द राजा साब के कमजोर प्रदर्शन के बाद अब प्रभास को अपनी अगली फिल्म फौजी से बड़ी वापसी की उम्मीद होगी. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. माना जा रहा है कि फौजी प्रभास के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है.