मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनस की नई इंटरनेशनल फिल्म 'द ब्लफ' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह ट्रेलर देखते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 14 जनवरी 2026 को प्रियंका ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह ट्रेलर शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'इसका अंत खून से लथपथ रेत के साथ होता है. 'द ब्लफ' 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर आ रही है.'
ट्रेलर में प्रियंका का किरदार एर्सेल 'ब्लडी मैरी' बॉडेन काफी दमदार और खतरनाक नजर आ रहा है. फिल्म की कहानी 19वीं सदी के कैरिबियन में सेट है. प्रियंका एक पूर्व महिला पाइरेट हैं, जो अब अपनी फैमिली के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रही हैं. लेकिन उनका पुराना साथी और कैप्टन कोंनर (कार्ल अर्बन) बदला लेने के लिए वापस आ जाता है. वह एर्सेल को धोखेबाज मानता है और उसकी पुरानी गलतियों का हिसाब चुकता करना चाहता है.
This only ends with the sand soaked in blood. The Bluff is coming to Prime Video February 25. pic.twitter.com/JMdELgbQ2s
— Prime Video (@PrimeVideo) January 14, 2026
ट्रेलर में खूनी लड़ाइयां, तलवारबाजी, जाल बिछाना और ब्रूटल एक्शन से भरपूर सीन हैं. यह फिल्म आर-रेटेड है, यानी काफी ग्राफिक वायलेंस और डार्क थीम्स के साथ. ट्रेलर में प्रियंका का परफॉर्मेंस सबसे हाइलाइट है. वह चाकू और तलवार चलाने में माहिर दिख रही हैं, अपने बेटे को बचाते हुए दुश्मनों के साथ भिड़ती हैं. एक सीन में वह कहती हैं- 'तुम्हारे पिता ने मुझे खाना बनाने के लिए नहीं शादी की थी.' यह डायलॉग उनकी फीयरलेस पर्सनैलिटी को बखूबी दिखाता है.
फिल्म में कार्ल अर्बन के अलावा टेमुएरा मॉरिसन, इस्माइल क्रूज कोर्डोवा, सफिया ओकली-ग्रीन और वेदांतन नाइडू जैसे कलाकार भी हैं. इसे फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने डायरेक्ट किया है, जो बॉब मार्ले: वन लव के राइटर भी रहे हैं. स्क्रिप्ट उन्होंने जो बालारिनी के साथ मिलकर लिखी है. प्रोडक्शन में जो और एंथनी रूसो (एवेंजर्स के डायरेक्टर्स) की कंपनी AGBO शामिल है. प्रियंका खुद भी प्रोड्यूसर हैं, साथ ही जो साल्डाना एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिली प्रतिक्रियाएं जबरदस्त हैं.
एक फैन ने लिखा- 'प्रियंका का एक्शन देखकर लगता है, उन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए.' दूसरे ने कहा- 'एब्सोल्यूट अल्फा! ब्रेव, पावरफुल और वारियर.' कई लोगों ने उनकी बॉलीवुड से हॉलीवुड की जर्नी की तारीफ की, जैसे 'Bluffmaster से The Bluff तक, क्या सफर है!'
फैंस अब 25 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं, जब यह फिल्म एक्सक्लूसिवली प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म प्रियंका के लिए एक बड़ा स्टेप है, जहां वे एक फीयरलेस और फिजिकल रोल में नजर आ रही हैं. ट्रेलर देखकर साफ है कि 'द ब्लफ' एक्शन, रिवेंज और फैमिली ड्रामा का शानदार मिक्स होने वाला है. ग्लोबल ऑडियंस के लिए यह एक धमाकेदार एंटरटेनमेंट पैकेज लग रही है.