इमरान हाशमी का थ्रिलर अटैक! इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
Babli Rautela
14 Jan 2026
इमरान का 2026 में धमाकेदार एंट्री
नीरज पांडे की 'तस्करी: द स्मगलर वेब' के साथ इमरान हाशमी आज (14 जनवरी 2026) नेटफ्लिक्स पर स्मगलर्स के जाल को चीरने आ रहे हैं!
इमरान के हिट प्रोजेक्ट
2024-2025 में इमरान ने थिएटर और OTT दोनों पर अलग-अलग रंग दिखाए – कुछ हिट, कुछ मिस, लेकिन परफॉर्मेंस हमेशा दमदार.
द कॉल हिम OG
पवन कल्याण के साथ तेलुगु डेब्यू में इमरान ने 'ओमी भाऊ' बनकर 293 करोड़+ की कमाई कराई – 2025 की टॉप पैन-इंडिया हिट.
हक में कोर्टरूम का तड़का
यामी गौतम के साथ इस कोर्टरूम ड्रामा को क्रिटिक्स ने सराहा, बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहा लेकिन नेटफ्लिक्स पर आज भी ट्रेंडिंग टॉप में.
ग्राउंड जीरो
BSF ऑफिसर की सच्ची कहानी पर बनी फिल्म को इमरान का जबरदस्त परफॉर्मेंस मिला, मगर थिएटर्स में बजट रिकवर नहीं हो पाया.
शो टाइम में शोबिज का स्वाद
जियोसिनेमा पर रिलीज इस सीरीज में इमरान ने लीड रोल में औसत से बेहतर व्यूज बटोरे – मनोरंजन का अच्छा पैकेज.
ऐ वतन मेरे वतन
प्राइम वीडियो पर देशभक्ति फिल्म में डॉ. राम मनोहर लोहिया का रोल इमरान की सबसे अच्छी बात थी, बाकी सब औसत से नीचे रहा.
तस्करी: द स्मगलर वेब
कस्टम्स ऑफिसर के रोल में इमरान का यह सस्पेंस-फुल अवतार क्या पिछले मिश्रित रिकॉर्ड को तोड़कर सुपरहिट साबित होगा?