मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और पंजाबी सिंगर तलविंदर इन दिनों बी टाउन के सबसे चर्चित नामों में शामिल हैं. दोनों को लेकर डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की उदयपुर शादी के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया. फैंस और गॉसिप पेज लगातार यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दिशा और तलविंदर वाकई एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इन अफवाहों के बीच मंगलवार 13 जनवरी को नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के मुंबई रिसेप्शन में दोनों की मौजूदगी ने फिर से सुर्खियां बटोर लीं. हालांकि इस बार दोनों ने मीडिया से साफ दूरी बनाए रखी. दिशा पटानी इस इवेंट में अपनी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ पहुंचीं. दोनों ने साथ में पैपराजी के लिए पोज दिए और कैमरों के सामने काफी सहज नजर आईं.
कुछ देर बाद तलविंदर अकेले रिसेप्शन में पहुंचे. मौनी रॉय ने गेट पर उनका स्वागत किया और उन्हें अंदर ले जाती दिखीं. इस दौरान तलविंदर ने किसी भी तरह से दिशा के साथ खड़े होने या पोज देने से परहेज किया.
रिसेप्शन से बाहर निकलते वक्त तलविंदर को फिर से मौनी रॉय के साथ देखा गया. इस दौरान सिंगर साफ तौर पर असहज नजर आए. वजह यह मानी जा रही है कि आमतौर पर तलविंदर अपने चेहरे को मास्क या स्कल फेस पेंट से छिपाकर रखते हैं लेकिन इस इवेंट में उनकी तस्वीरें बिना किसी कवर के ली जा रही थीं. पैपराजी की लगातार फ्लैश लाइट्स और कैमरों के बीच तलविंदर ने जल्दबाजी में वेन्यू छोड़ा और किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
तलविंदर के जाने के कुछ मिनट बाद दिशा पटानी को वेन्यू से बाहर निकलते देखा गया. इस बार वह अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ नजर आईं. दिशा ने भी मीडिया के सामने किसी तरह की बातचीत से बचते हुए सीधे अपनी कार की ओर रुख किया. इस पूरे दौरान दिशा और तलविंदर के बीच कोई सीधा इंटरैक्शन कैमरे में कैद नहीं हुआ.