The Great Indian Kapil Show season 3: कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह से ज्यादा मिल रही नवजोत सिंह सिद्धू को फीस? जानें वजह

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का यह सीजन 13 एपिसोड का होगा, जिसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल और राजनीति की हस्तियां मेहमान बनकर आएंगी. कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी का जादू पहले की तरह बरकरार रहेगा. सिद्धू और अर्चना की जुगलबंदी दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी.

Imran Khan claims
social media

The Great Indian Kapil Show Season 3: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर शुरू होने जा रहा है और फैंस के बीच उत्साह चरम पर है. इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू की शानदार वापसी हो रही है, जो अर्चना पूरन सिंह के साथ जज की भूमिका निभाएंगे. दोनों की जोड़ी पहले भी दर्शकों को हंसा चुकी है, लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र उनकी फीस है. खबरों की मानें तो सिद्धू को अर्चना से कहीं ज्यादा फीस मिल रही है.

कपिल शो में अर्चना से ज्यादा मिल रही नवजोत को फीस?

सूत्रों के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू इस सीजन में प्रत्येक एपिसोड के लिए 30 से 40 लाख रुपये ले रहे हैं. यह राशि उनके पिछले कार्यकाल (2018-2020) से काफी अधिक है, जब वे 'द कपिल शर्मा शो' के लिए प्रति एपिसोड करीब 20 लाख रुपये चार्ज करते थे. वहीं अर्चना पूरन सिंह को प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये मिल रहे हैं, जो पिछले सीजन की तरह ही है. अर्चना ने एक बार मजाक में कहा था कि उनकी हंसी और तालियों के लिए उन्हें पैसे मिलते हैं, लेकिन सिद्धू की फीस उनकी तुलना में तीन गुना ज्यादा है.

इतनी मिल रही अर्चना पूरन सिंह को फीस

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अर्चना को इस सीजन के लिए 8 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे हैं, लेकिन यह जानकारी गलत निकली. सही आंकड़ों के मुताबिक उनकी फीस 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड है. सिद्धू और अर्चना की जोड़ी को इस बार 'कॉमेडी कोर्ट' में जज के रूप में देखा जाएगा, जो शो में नया तड़का लाएगा. कपिल शर्मा ने सिद्धू की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी शायरी और हंसी शो को और मजेदार बनाएगी.

13 एपिसोड का होगा का यह सीजन

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का यह सीजन 13 एपिसोड का होगा, जिसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल और राजनीति की हस्तियां मेहमान बनकर आएंगी. कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी का जादू पहले की तरह बरकरार रहेगा. सिद्धू और अर्चना की जुगलबंदी दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह जोड़ी शो में क्या कमाल दिखाएगी.

India Daily