मुंबई: हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सीरीज 'अवतार' की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी यह फिल्म पांडोरा की दुनिया में नए एडवेंचर लेकर आई है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 347 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन रिलीज के ठीक बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसी अफवाह फैल गई, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा का फिल्म में कैमियो होने की खबरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट पर कई क्लिप्स घूम रही हैं, जिनमें गोविंदा नीले रंग के ना'वी अवतार में नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में वह अपनी फेमस स्टाइल में डायलॉग मारते दिख रहे हैं, जैसे 'बत्ती बुझा इंटुकले पिंटुकले' या 'हटा सावन की घटा'. दूसरे क्लिप में वह रंग-बिरंगी जैकेट पहने जेक सुली के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं.
Govinda in the post credits scene of Avatar fire and ash 😱😱#AvatarFireAndAsh pic.twitter.com/fE48PTr438
— Rimpy (@cinephile_diary) December 22, 2025
थिएटर में दर्शक गोविंदा को बड़े पर्दे पर देखकर सरप्राइज होते दिखाए गए हैं. फैंस कमेंट कर रहे हैं- "यार गूजबंप्स आ गए!", "अनएक्सपेक्टेड कैमियो लेकिन लव्ड इट!", "लॉर्ड गोविंदा ने पांडोरा बचा लिया!" कुछ तो पूछ रहे हैं कि फुल मूवी कहां देखें. लेकिन सच यह है कि ये सारे वीडियो और फोटोज पूरी तरह फेक हैं. ये AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बने हैं. गोविंदा का 'अवतार: फायर एंड ऐश' में कोई कैमियो नहीं है. फिल्म की असली कास्ट में सैम वर्थिंगटन, जो सल्दाना, सिगॉर्नी वीवर जैसे स्टार्स हैं.कोई बॉलीवुड एक्टर शामिल नहीं है.
Govinda ji ka cameo in Avatar 3 💀 pic.twitter.com/A3esQWXZXB
— Ritik Sharma (@ritksharmaa) December 20, 2025
ये वायरल क्लिप्स सिर्फ मीम्स और मजाक के लिए बनाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं. इस ट्रेंड की वजह गोविंदा का एक पुराना दावा है. कई इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि पहली 'अवतार' फिल्म (2009) के लिए जेम्स कैमरून ने उन्हें लीड रोल ऑफर किया था. उन्होंने बताया कि 18-21 करोड़ रुपये की फीस थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि बॉडी को ब्लू पेंट करना पड़ता और 410 दिनों की शूटिंग थी. गोविंदा ने तो यह भी क्लेम किया कि फिल्म का टाइटल 'अवतार' उन्होंने ही सजेस्ट किया था. हालांकि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्हें इस ऑफर की कोई जानकारी नहीं है.