कौन हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी आइटम गर्ल, जानें
मलाइका का हर एक गाना है हिट
मलाइका अरोड़ा के आइटम सॉन्गस को फैंस भी काफी पसंद करते हैं और वह एक गाने के करीब 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
डांस मूव्स से दिल जीत लेती हैं एक्ट्रेस
नोरा फतेही एक गाने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
करोड़ों वसूलती हैं हसीना
तमन्ना भाटिया दमदार अदाकारी क साथ एक्ट्रेस आइटम नंबर्स ले भी छाई रहती हैं.
'आज की रात' गाने से मचाई थी तबाही
रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना ने 6 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 6 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी.
सनी लियोनी ने दिए कई आइटम सॉन्ग्स
एक्ट्रेस एक आइटम गाने के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
'चिकनी चमेली' पर सबको नाचने पर किया था मजबूर
कैटरीना कैफ आइटम सॉन्ग के लिए 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
एक गाने के लिए 5 करोड़ की फीस करती हैं चार्ज
करीना ने फेविकॉल , हलकट जवानी और छम्मक-छल्लो जैसे गानों पर शानदार डांस किया है.