menu-icon
India Daily

अक्षय कुमार की भूत बंगला में होगा हंसी और डर का डबल डोज, जानें कब रिलीज हो रही है हॉरर कॉमेडी फिल्म

अक्षय कुमार और तब्बू की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की रिलीज डेट सामने आ गई है. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी यह फिल्म मई 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी और दर्शकों को डर और हंसी का नया अनुभव देने वाली है.

babli
Edited By: Babli Rautela
अक्षय कुमार की भूत बंगला में होगा हंसी और डर का डबल डोज, जानें कब रिलीज हो रही है हॉरर कॉमेडी फिल्म
Courtesy: Social Media

मुंबई: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का इंतजार अब खत्म हो चुका है. मेकर्स ने जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा थी और अब दर्शकों को यह पता चल गया है कि यह कहानी बड़े पर्दे पर कब देखने को मिलेगी. भूत बंगला 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

यह फिल्म इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इसके जरिए डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार करीब 14 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया था जिन्हें आज भी दर्शक पसंद करते हैं. 

दमदार स्टार कास्ट बनी बड़ी ताकत

भूत बंगला की स्टार कास्ट इसे और भी मजबूत बनाती है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तब्बू अहम भूमिका में नजर आएंगी. उनके अलावा वामिका गब्बी परेश रावल राजपाल यादव जिस्सू सेनगुप्ता और असरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं. सभी कलाकार अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में दर्शकों को एक साथ कई यादगार किरदार देखने को मिल सकते हैं.

बदली गई पहले तय की हुई तारीख

जानकारी के अनुसार भूत बंगला को पहले अप्रैल 2026 में रिलीज करने की योजना थी. हालांकि बाद में मेकर्स ने रणनीति बदलते हुए रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया. अब मई के महीने में यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी. माना जा रहा है कि इस फैसले के पीछे बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन और दर्शकों तक सही समय पर पहुंचने की सोच है.

फिल्म की एक भावनात्मक बात यह भी है कि भूत बंगला अनुभवी एक्टर असरानी की आखिरी ऑन स्क्रीन फिल्मों में से एक है. उनका निधन अक्टूबर 2025 में हुआ था. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए हैं. भूत बंगला में उनकी मौजूदगी दर्शकों के लिए खास अनुभव साबित हो सकती है. इसके अलावा वह प्रियदर्शन की एक और फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.