menu-icon
India Daily

'हक' के बाद 'तस्करी- द स्मगलर्स वेब' से गदर मचाएंगे इमरान हाशमी! धांसू ट्रेलर आउट

'हक' के बाद इमरान हाशमी फिर धमाल मचाने के लिए आ गए हैं. जी हां एक्टर की अपकमिंग सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' का धांसू ट्रेलर सामने आ गया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'हक' के बाद 'तस्करी- द स्मगलर्स वेब' से गदर मचाएंगे इमरान हाशमी! धांसू ट्रेलर आउट
Courtesy: X

मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं. उनकी नई ओटीटी सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' का ऑफिशियल ट्रेलर आज 7 जनवरी को रिलीज हो गया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी और इसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर नीरज पांडे ने किया है, जो 'स्पेशल ऑप्स' और 'बेबी' जैसी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

ट्रेलर देखते ही लगता है कि यह एक हाई-ऑक्टेन क्राइम थ्रिलर होने वाली है. इमरान हाशमी इसमें अर्जुन मीणा नाम के एक ईमानदार और सख्त कस्टम्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात अर्जुन का मिशन है एक बड़े इंटरनेशनल स्मगलिंग रैकेट को पूरी तरह खत्म करना. 

ट्रेलर में इमरान का पावरफुल डायलॉग है – स्मगलर्स छिपाने में माहिर हैं, लेकिन वह उन्हें ढूंढने और पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते. सीरीज की कहानी स्मगलिंग की खतरनाक दुनिया पर आधारित है. यहां सोना, ड्रग्स और अन्य गैरकानूनी चीजें छिपाकर देश से बाहर ले जाई जाती हैं. अर्जुन और उसकी टीम इन स्मगलर्स के खिलाफ जंग लड़ते हैं. लेकिन रास्ते में कई ट्विस्ट और चुनौतियां आती हैं.

सीरीज में दिखेगा एक्शन सीन्स, सस्पेंस और कैट-एंड-माउस गेम

ट्रेलर में तेज एक्शन सीन्स, सस्पेंस और कैट-एंड-माउस गेम भरपूर दिखाया गया है. इमरान का इंटेंस लुक और एंग्री अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस सीरीज में इमरान के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, जोया अफरोज और कई अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. शरद केलकर शायद विलेन या पावरफुल स्मगलर की भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है.

'तस्करी' में अलग अवतार में नजर आएंगे इमरान

नीरज पांडे की पिछली क्राइम सीरीज की तरह यहां भी रियल लोकेशंस और ऑथेंटिक फील होने वाला है. इमरान हाशमी लंबे समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. उनकी पिछली सीरीज और फिल्में फैंस को काफी पसंद आई हैं. अब 'तस्करी' में वह एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे – सीरियल किसर से एक्शन हीरो तक का सफर रोमांचक लग रहा है.

इस तारीख को होगी स्ट्रीम

फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं. यह सीरीज 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. अगर आपको क्राइम, सस्पेंस और एक्शन पसंद है, तो इस सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर डाल लें. ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि इमरान हाशमी एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं.