The Bads of Bollywood Review: 'शानदार,एंटरटेनिंग और मजेदार...', कैसी है शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'? सामने आया पहला रिव्यू
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू निर्देशन 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर 12:30 बजे रिलीज होगी. इस सीरीज का पहला एपिसोड स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाया गया, जिसके बाद इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने आर्यन की तारीफों के पुल बांध दिए. यह सीरीज बॉलीवुड की चमक-दमक और पीछे की कड़वी सच्चाइयों को सैटायरिकल अंदाज में दिखाती है.
The Bads of Bollywood Review: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू निर्देशन 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर 12:30 बजे रिलीज होगी. इस सीरीज का पहला एपिसोड स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाया गया, जिसके बाद इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने आर्यन की तारीफों के पुल बांध दिए. यह सीरीज बॉलीवुड की चमक-दमक और पीछे की कड़वी सच्चाइयों को सैटायरिकल अंदाज में दिखाती है. आर्यन ने इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है और इसमें कई सितारों के कैमियो भी हैं.
स्क्रीनिंग के बाद सबसे पहले फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आर्यन ने कमाल कर दिया है. सीरीज बेहद मनोरंजक है, जिसमें बॉलीवुड पर मजेदार चुटकीले तंज हैं. राहुल ने कहा कि यह एक स्पूफी शो है, जो देखने वालों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देगा. उन्होंने आर्यन की डायरेक्शन को 'अमेजिंग' बताया और कहा कि पहला एपिसोड ही इतना मजेदार है कि पूरी सीरीज बिंज वॉच करने का मन करेगा.
सीरीज की कहानी एक आउटसाइडर आसमान सिंह (लक्ष्या) की है, जो बॉलीवुड में स्टार बनने के सपने देखता है. रास्ते में उसे इंडस्ट्री की कटथरूट दुनिया का सामना करना पड़ता है. इसमें बॉबी देओल, साहेर बंबा, राघव जूयल, मोना सिंह जैसे कलाकार हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर और रणवीर सिंह जैसे सितारों के स्पेशल अपीयरेंस भी हैं. म्यूजिक में दिलजीत दोसांझ का गाना 'तेनु की पता' हिट हो चुका है.
'आर्यन ने अपनी विजन के साथ कमबैक किया'
आर्यन का यह डेब्यू कई लोगों के लिए सरप्राइज है, क्योंकि ज्यादातर स्टार किड्स एक्टिंग से शुरू करते हैं. लेकिन आर्यन ने डायरेक्शन चुना. लॉन्च इवेंट में शाहरुख ने कहा, 'आर्यन ने अपनी विजन के साथ कमबैक किया है.' नेटिजंस भी एक्साइटेड हैं, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. अगर पहला रिव्यू सही है, तो यह सीरीज बॉलीवुड का नेक्स्ट बिग हिट बन सकती है. देखते हैं, रिलीज के बाद रिएक्शन क्या आते हैं. कुल मिलाकर आर्यन ने अच्छी शुरुआत की है.
और पढ़ें
- Ajey: The Untold Story of a Yogi: बॉम्बे हाईकोर्ट से मंजूरी के बाद क्यों अरब देशों ने लगाया योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म पर बैन?
- Disha Patani House Firing: बदमाशों के एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने ऐसे जताया CM योगी का आभार, देखें वीडियो
- 1 हफ्ते में 3 पुरस्कार, विनोद कापड़ी की 'पायर' की अमेरिका में धूम