1 हफ्ते में 3 पुरस्कार, विनोद कापड़ी की 'पायर' की अमेरिका में धूम


Babli Rautela
2025/09/18 09:28:44 IST

पायर ने जीते तीन अवॉर्ड

    फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी की फिल्म 'पायर' ने अमेरिकी मंचों पर धूम मचा दी है, जहां इसने मात्र सात दिनों में तीन सम्मान हासिल किए हैं.

Credit: x

बेस्ट फीचर फिल्म

    इस महीने की शुरुआत में 14वें डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 'पायर' को बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब मिला है.

Credit: x

बोस्टन में डबल धमाल

    बोस्टन के आठवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर पुरस्कार दोनों पर कब्जा जमाया, जो कापड़ी के डायरेक्शन कला की बेजोड़ बारीकी को प्रमाणित करता है.

Credit: x

शिकागो में दस्तक

    अगले पड़ाव पर 21 सितंबर को 16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 'पायर' की स्क्रीनिंग होगी, जहां यह बेस्ट फिल्म की दौड़ में उतरेगी.

Credit: x

जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड

    अमेरिकी सफलता से पहले, जुलाई में स्टटगार्ट भारतीय फिल्म फेस्टिवल में 'पायर' को ग्रैंड जूरी बेस्ट फीचर फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया, जिसे 'जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड' के रूप में जाना जाता है

Credit: x

तीन देशों में दर्शक पसंद

    उसी महीने, जर्मनी, स्पेन और ब्रिटेन के फेस्टिवलों में फिल्म ने ऑडियंस चॉइस अवार्ड हथियाए, जो इसके सार्वभौमिक अपील और कथा को दर्शाता है.

Credit: x

पायर की कहानी

    'पायर' एक वृद्ध दंपति पदम और तुलसी की अनकही कहानी बुनती है, जो हिमालय के एक सुनसान गांव में अकेलेपन से जूझते हैं, जब तीन दशक बाद बेटे का पत्र उनकी दुनिया हिला देता है.

Credit: x
More Stories