menu-icon
India Daily

Disha Patani House Firing: बदमाशों के एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने ऐसे जताया CM योगी का आभार, देखें वीडियो

Disha Patani House Firing: दिशा पटानी के बरेली स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी के आरोपियों को यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद मुठभेड़ में मार गिराया. दिशा के पिता जगदीश पटानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. सीसीटीवी फुटेज में शूटरों की हरकतें कैद हुईं और अब पुलिस बड़े नेटवर्क की जांच में जुटी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Disha Patani House Firing
Courtesy: Social Media

Disha Patani House Firing: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के बरेली घर के बाहर हाल ही में हुई गोलीबारी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने संयुक्त अभियान में इस वारदात से जुड़े दो शूटरों को गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. घटना के बाद दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया.

दिशा पटानी के पिता ने बयान जारी कर कहा, 'मैं और मेरा परिवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हैं. जैसा कि उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था, उनके मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई और अपराधियों को इतने कम समय में पकड़ लिया गया.' उन्होंने यह भी कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से उनके परिवार और स्थानीय लोगों को राहत मिली है.

मुठभेड़ में मारे गए आरोपी

12 सितंबर को हुई इस गोलीबारी ने इलाके में दहशत फैला दी थी. पुलिस ने मामले को प्राथमिकता से लेते हुए जांच शुरू की. मुठभेड़ के दौरान दोनों शूटर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई. उनकी पहचान रोहतक के काहनी निवासी कल्लू के बेटे रविंद्र और सोनीपत की इंडियन कॉलोनी निवासी राजेंद्र के बेटे अरुण के रूप में हुई. अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग से जुड़े थे.   

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

मुठभेड़ के बाद सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसमें बाइक सवार शूटर दिशा पटानी के घर के बाहर फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट साफ सुनाई देती है और पृष्ठभूमि में एक कुत्ते के भौंकने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई. इस फुटेज ने वारदात की पुष्टि कर दी और पुलिस को जांच में अहम सुराग मिला.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के तुरंत बाद सख्त कार्रवाई और गहन जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने व्यापक अभियान चलाया. जांच के दौरान लगभग 2,500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, संदिग्धों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच हुई और आधुनिक तकनीक की मदद से निगरानी बढ़ाई गई. यही प्रयास हमलावरों तक पहुंचने और उन्हें मुठभेड़ में ढेर करने में सफल रहे.